ICC ODI Batting Rankings: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को बहुत फायदा हुआ है. रोहित शर्मा 781 अंकों के साथ नंबर वन वनडे बल्लेबाज बन गए हैं. तो वहीं, विराट कोहली 773 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. इसके अलावा, अगर केएल राहुल की बात करें तो 649 अंकों के साथ 12वें स्थान पर काबिज हैं. इसके अलावा, टॉप 10 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम शामिल है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल नहीं खेले थे.
कोहली ने इस वनडे सीरीज में बनाए 302 रन (Kohli scored 302 runs in this ODI series)
विराट कोहली ने करियर के आखिरी दौर में ओडीआई रैंकिंग में दो स्थानों की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. 37 साल के कोहली तीन मैचों की सीरीज में अपने सबसे अच्छे फॉर्म में थे. उन्होंने 302 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम किया. विराट कोहली ने पहले वनडे में 135 रन और गुवाहाटी में दूसरे वनडे में 102 रन बनाकर लगातार शतक लगाया और उसके बाद विशाखापत्तनम में तीसरे और निर्णायक मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली. इन तीनों मैचों में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ओडीआई रैंकिंग में टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर ली.
यह भी पढ़ें :-
IND vs SA 1st T20I Match: भारत ने 101 रनों से दर्ज की जीत, 5 मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
रोहित ने पूरी सीरीज में बनाए 146 रन (Rohit scored 146 runs in the entire series)
रोहित ने पूरी सीरीज में 146 रन बनाकर दुनिया के नंबर 1 ODI बैट्समैन के तौर पर अपनी जगह बनाए रखी. रोहित शर्मा ने पहले और तीसरे वनडे में अर्धशतक लगाया. हालांकि, कोहली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोहित शर्मा की पारी थोड़ी दब गई. इसके अलावा, अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो सीरीज के दौरान आराम करने वाले शुभमन गिल नंबर 5 पर मज़बूती से बने रहे, जो भारत के ODI लाइनअप में टॉप पर स्थिरता को दिखाता है. स्टैंड-इन कैप्टन के तौर पर केएल राहुल के शांत प्रदर्शन ने उन्हें दो पायदान चढ़कर नंबर 12 पर पहुंचा दिया, जो पिछले 12 महीनों में व्हाइट-बॉल क्रिकेट में उनके ऊपर जाने का ट्रेंड जारी है.
बॉलिंग में टॉप 10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज (The only indian bowler in the top 10 in bowling)
बैटिंग के बाद बॉलिंग रैंकिंग की बात करें तो टॉप 10 में एकमात्र गेंदबाज कुलदीप यादव को स्थान मिला है. जो इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के दम पर तीन पायदान ऊपर चढ़कर नंबर 3 पर पहुंच गए. बीच के ओवरों में उनका कंट्रोल और पार्टनरशिप तोड़ने की उनकी काबिलियत साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत काम आई और इससे दुनिया के टॉप रिस्ट-स्पिनर में से एक के तौर पर उनकी जगह और पक्की हो गई.
यह भी पढ़ें :-

