Virat Kohli World Records: आज का दिन पूरे क्रिकेट जगत के लिए खास है, क्योंकि आज विराट कोहली का जन्मदिन है. “किंग कोहली”, “रन मशीन”, “चेज मास्टर”, उन्हें चाहे किसी भी नाम से पुकारें, उनकी मेहनत, जुनून और लगन ने उन्हें दुनिया का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर बना दिया है. विराट कोहली ने सिर्फ रन नहीं बनाए, उन्होंने क्रिकेट में एक नया मानक तय किया है. उनके रिकॉर्ड्स अपने आप में ये दिखाते हैं कि उनके फैंस आखिर क्यों उन्हें क्रिकेट का किंग बुलाते हैं? आखिर क्यों उन्हें रन मशीन कहते हैं?
यूं ही कोई विराट कोहली नहीं बन जाता!
विराट कोहली बनना आसान नहीं है. इसके पीछे मेहनत, जज्बा और क्रिकेट के प्रति जुनून तो है ही, साथ ही है कभी ना हार मानने की उनकी दृढ इच्छा. विराट कोहली वो खिलाड़ी है जो पिता की मौत के बाद भी रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने जाता है. 2006 में अपने पिता की मृत्यु के तुरंत बाद वो रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने जाते हैं और मुश्किल में फंसी दिल्ली की टीम की लाज बचाते हैं. कर्नाटक के खिलाफ खेले गए उस मैच में अपने पिता को खोने के बाद भी जिस तरह से कोहली ने बल्लेबाज़ी की और दिल्ली को हार से बचाया. उसी जज्बे ने कोहली को इतना विराट बना दिया कि, शायद ही क्रिकेट में बल्लेबाज़ी का कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जिसकी लिस्ट में विराट का नाम शामिल ना हो.
कोहली के 5 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड जिनको तोड़ना है नामुमकिन
वनडे में सबसे ज़्यादा शतक
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में शतक लगाने के मामले में टॉप पर है. विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 51 शतक ठोक चुके हैं और खास बात ये है कि अभी ये आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि कोहली ने T-20I और टेस्ट से तो संन्यास ले लिया है. लेकिन वो वनडे क्रिकेट अभी भी खेल रहे हैं. वनडे में कोहली के बाद सबसे ज्यादा शतकों की बात करें तो दूसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिने तेंदुलकर हैं जिन्होंने 49 शतक जड़े हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है जिनके नाम 33 वनडे शतक हैं, लेकिन वो कोहली से काफी पीछे हैं. ऐसे में विराट कोहली का ये रिकॉर्ड टूटना नामुमकिन ही लगता है.
कोहली ने बनाए सबसे तेज़ 10,000 रन
विराट कोहली के नाम क्रिकेट में सबसे तेज़ 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज़ हैं. कोहली ने 10 हज़ार का ये आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 205 पारियां खेली, जो कि क्रिकेट के भगवान सचिने तेंदुलकर से 54 पारी कम है. तो ऐस में आप समझ सकते हैं कि कितनी तेज़ी से विराट 10 हज़ार रनों के आंकड़े तक पहुंचे होंगे. ऐसे में कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी मुश्किल ही लगता है.
ये भी पढ़ें-PAK vs SA: रोमांचक मुकाबले में गिरते-पड़ते जीता पाकिस्तान, जानिए कैसे आखिरी ओवर में मिली रिकॉर्डतोड़ जीत?
सबसे तेज़ी से बनाए 27,000 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली 2008 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी फिटनेस, फॉर्म और निरंतरता का स्तर बाकी खिलाड़ियों से कितना अलग है, वो मैदान पर साफ तौर पर दिखाई देता है. चाहे अच्छी फील्डिंग की बात हो, तेज़ी से रन चुराना हो कोहली अभी भी युवा खिलाड़ियों को मात देते नज़र आते हैं. यही वजह है कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ी से 27 हज़ार रनों का आंकड़ा पार किया. 27,000 रनों तक पहुंचने के लिए जहां कोहली को सिर्फ 594 पारियां लगी, वहीं सचिन जैसे दिग्गज को इसके लिए 623 पारियां लगी थी.
11,000 और 12,000 वनडे रन में भी सबसे आगे कोहली
विराट कोहली ने 11,000 रन 222 पारियों में और 12,000 रन 242 पारियों में पूरे किए. यानि की सिर्फ 20 वनडे पारियों में उन्होंने एक हज़ार से ज़्यादा रन बना दिए. इसी वजह से कोहली के फैंस उन्हें किंग बुलाते हैं. जहां सचिन को इसमें 300 पारियां लगीं, वही कोहली ने इसे ‘बच्चों का खेल’ बनाते हुए 242 पारियों में ही 12 हज़ार रन बना दिए. उनका ये रिकॉर्ड शायद ही अब कोई तोड़ पाए.
ये भी पढ़ें-KL Rahul Trade: क्या केएल राहुल बदलेंगे टीम? DC और KKR के बीच चल रहा है हाई-वोल्टेज ट्रेड ड्रामा
किंग कोहली के नाम है वनडे में सबसे तेज़ 13 हज़ार रन
इसके बाद कोहली ने रनगति को थमने नही दिया. उन्होंने 267 पारियों में 13,000 रन पूरे कर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. यह रिकॉर्ड सचिन ने 321 पारियों में बनाया था.
ये भी पढ़ें-IPL मिनी ऑक्शन से पहले इन 9 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है DC, यहां देखें पूरी लिस्ट

