Shikhar Dhawan Autobiography: क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शिखर धवन कई वजहों से चर्चा में रहते हैं। फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो, प्रेमिका हो या सोशल मीडिया पोस्ट। लेकिन इस बार धवन किसी और वजह से चर्चा में हैं। बता दें कि धवन ने अब अपनी आत्मकथा लिखी है जिसमें उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है। धवन ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्हें एक विदेशी लड़की से प्यार हो गया था, जिसे वह उस होटल के अपने कमरे में भी ले गए थे जहां रोहित शर्मा भी रुके थे। आइए आपको बताते हैं कि धवन ने क्या खुलासा किया है।
विदेशी लड़की से प्यार हो गया था
आत्मकथा में धवन ने अपनी जिंदगी से जुड़े एक दिलचस्प किस्से का जिक्र किया है। अपनी किताब ‘द वन: क्रिकेट, माई लाइफ एंड मोर’ में उन्होंने 2006 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान हुई एक रोमांचक घटना का जिक्र किया है। उस वक्त वह इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे और उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था। जब 2006 में शिखर धवन इंडिया-ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर पहुंचे तो वहां होटल पहुंचते ही शिखर ने उसे ईमेल के जरिये मिलने के लिए बुला लिया।
रोहित ने धवन से की शिकायत
शिखर ने खुलासा किया कि वह उस लड़की को अपने होटल के कमरे में ले जाते थे, इस बात को वो रोहित शर्मा के साथ शेयर करते थे। शिखर ने खुलासा किया, ‘मुझे उस खूबसूरत लड़की से प्यार हो गया था। मुझे लगा कि वह मेरे लिए सही है और मैं उससे शादी करूंगा। हर मैच के बाद मैं उससे मिलने जाता और उसे अपने कमरे में ले आता।’ रोहित शर्मा को यह सब कुछ खास पसंद नहीं आया। शिखर ने कहा, ‘रोहित कभी-कभी हिंदी में शिकायत करता था… क्या तू मुझे सोने देगा?’
क्या Asia Cup 2025 नहीं खेलेगा पाकिस्तान? पोस्टर से गायब हो गया पाक का कप्तान, मचा हंगामा
चयनकर्ता ने धवन को रंगे हाथों पकड़ा
एक दिन शिखर अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड के साथ होटल की लॉबी में हाथ में हाथ डाले टहल रहे थे। तभी एक सीनियर चयनकर्ता ने उन्हें देख लिया। शिखर ने लिखा, ‘मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा, क्योंकि मुझे लगा कि हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं।’ इसके बाद पूरी टीम में यह खबर फैल गई कि शिखर की ऑस्ट्रेलिया में एक गर्लफ्रेंड है। शिखर ने यह भी माना कि इस रिश्ते की वजह से उनका ध्यान क्रिकेट से भटक गया था। उन्होंने लिखा, ‘अगर मैंने उस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन किया होता तो शायद मुझे सीनियर भारतीय टीम में जगह मिल जाती। लेकिन मेरा प्रदर्शन लगातार खराब होता गया।’
विराट कोहली ने जल्दबाजी में क्यों लिया टेस्ट से संन्यास, सामने आई 5 बड़ी वजह

