Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली के समर्थन में जोरदार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गांगुली को अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अध्यक्ष बन जाना चाहिए था, लेकिन उन्हें रोकना आसान नहीं है.
‘सौरव गांगुली को रोकना आसान नहीं’
ईडन गार्डन्स में महिला विश्व कप विजेता ऋचा घोष के सम्मान समारोह के दौरान ममता ने कहा, “हम हमेशा चाहते थे कि सौरव लंबे समय तक भारत के कप्तान बने रहें. आज आईसीसी का अध्यक्ष कौन होना चाहिए था? कोई और नहीं, बल्कि सौरव गांगुली. भले वे अभी नहीं बने, लेकिन एक दिन जरूर बनेंगे — उन्हें रोकना इतना आसान नहीं है.”
बीसीसीआई अध्यक्ष रहे चुके हैं गांगुली
ममता बनर्जी का यह बयान फिर से राजनीतिक हलचल का कारण बन गया है. गौरतलब है कि वर्तमान में आईसीसी अध्यक्ष का पद जय शाह के पास है, जो दिसंबर 2024 में इस पद पर नियुक्त हुए थे. वे इससे पहले चार साल तक बीसीसीआई सचिव रह चुके हैं. अक्तूबर 2022 में सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ दिया था और उनकी जगह रोजर बिन्नी को यह जिम्मेदारी दी गई थी.
Suryakumar Yadav ने बजाया अपनी कप्तानी का डंका, धोनी-कोहली के खास क्लब में मारी तूफानी एंट्री!
ममता ने पीएम मोदी से की थी अपील
गांगुली और जय शाह ने 2019 से 2022 तक बीसीसीआई में साथ काम किया था. उस दौरान गांगुली का कार्यकाल स्थिर रहा, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप की चर्चाएं भी होती रहीं. जब उन्हें दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष बनने का मौका नहीं मिला, तब ममता बनर्जी ने खुलकर उनका समर्थन किया था. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि गांगुली को आईसीसी चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाए. उस समय उन्होंने सवाल उठाया था, “जब अमित शाह के बेटे जय शाह को बीसीसीआई में रखा गया, तो सौरव गांगुली को क्यों हटाया गया?”
सौरव गांगुली – सबसे सफल कप्तानों में से एक
सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने मैच फिक्सिंग विवाद के बाद टीम इंडिया को नई दिशा दी और 2000 से 2005 तक टीम की कप्तानी की. उनके नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक जीतें दर्ज कीं. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने क्रिकेट प्रशासन में कदम रखा और अब दोबारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष पद पर हैं.
ऋचा घोष बनीं बंगाल पुलिस में डीएसपी, महिला विश्व कप जीत के बाद मिला शानदार इनाम

