Bangladesh vs West Indies 1st T20I: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश 16 रनों से मात देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. चट्टोग्राम में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान शे होप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए, विंडीज की तरफ से कप्तान शे होप ने जहां 46 रनों की पारी खेली तो वहीं रोवमन पॉवेल ने सिर्फ 28 गेंदों में 44 रन ठोक दिए. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की तरफ से गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने 2 विकेट चटकाए.
बांग्लादेश की टीम 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत खराब रही. बांग्लादेश ने सिर्फ 57 रनों तक पहुंचने में अपनी आधी टीम गंवा दी, जिसके बाद पूरी टीम 19.4 ओवर्स में 149 रन बनाकर सिमट गई. बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन शाकिब ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली. वहीं वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में जायडन सील्स और जेसन होल्डर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पहले टी-20 मैच में पूरी तरह बदल जाएगी टीम इंडिया, बुमराह के साथ-साथ इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी वापसी
ये था मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट
वेस्टइंडीज की इस पारी में आखिरी ओवर बेहद अहम साबित हुआ. 19वें ओवर तक विंडीज टीम ने 143 रन ही बनाए थे लेकिन 20वें ओवर में शे होप ने लगातार 3 छक्के ठोक दिए. इस ओवर से कुल 22 रन आए और उसका स्कोर 165 रन तक पहुंचा. होप ने 28 गेंदों में 46 रन और पावेल ने 28 गेंदों में 44 रन बनाए. दोनों ने 4-4 छक्के जड़े. ये आखिरी ओवर ही हार और जीत का अंतर साबित हुआ क्योंकि वेस्टइंडीज ने ये मैच 16 रनों से जीता. आखिरी ओवर में 22 रन नहीं बने होते तो इस मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. अब इस सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 20 अक्टूबर को चट्टोग्राम के मैदान पर ही खेला जाएगा. जहां वेस्टइंडीज की टीम दूसरे मैच में ही सीरीज सील करने उतरेगी, तो वहीं बांग्लादेश की टीम सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-एक कैच की वजह से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे Shreyas Iyer! ICU में हुए भर्ती , क्रिकेट जगत में मचा हंगामा
