Categories: धर्म

जल्द हो जाएगा पूरा परिवार कंगाल, सड़क पर बैठने की आएगी नौबत… अगर महिलाएं कर रही हैं रसोई में ये बड़ी गलती

क्या आपके घर की महिलाएं भी कर रही हैं रसोई में ये बड़ी गलती, तो आपका परिवार भी जल्द ही कंगाल हो सकता है और सड़क पर बैठने की नौबत आ सकती है. चलिए जानते हैं कि रसोई में महिला को कौन सी गलती भूल कर भी नहीं करनी चाहिए

Published by chhaya sharma

अधिकतर सभी घरों में महिलाएं ही खाना बनाती हैं. शास्त्रों में भी कहा गया है कि जह कोई महिला घर में खाना बनाती है, तो उस घर में शुद्धता, पवित्रता और सकारात्मकता ऊर्जा का संचार होता है. लेकिन कई महिलाएं घर की रसोई जाने अनजाने में ऐसा बड़ी गलती कर देती हैं, जो परिवार का नाश कर सकती है और पूरा परिवार को कंगाल बना सकती हैं. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि रसोई में महिला को कौन सी गलती भूल कर भी नहीं करनी चाहिए, तो पढ़े यह लेख.

महिलाएं करे रसोई  घर में के बेलन का सही उपयोग

दरअसल, घर की रसोई में बेलन को सिर्फ खाना बनाने का औजार नहीं माना जाता हैं, बेलन को शास्त्रो में मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है. रसोई में इसका सही इस्तेमाल आपकेघर के वास्तु को ठीक रख सकता है और घर में धन की कमी को भी ठीक कर सकता है और जीवन में सुख-समृद्धि ला सकता है. चलिए जानते हैं यहां कि महिलाओं को घर की रसोई में बेलन का सही इस्तेमाल कैसे करना चाहिए  

1. महिलाएं घर की रसोई में खाना बनाने जाए, तो बेलन से बेलकर पहली रोटी गाय के लिए नाकालें. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए. ऐसा करने से घर परिवार में खुशहाली बनी रहती है और सुख-समृद्धि आती है.

2. महिलाओं रसोई में रोटी बनाने के बाद बेलन और चकले को अच्छे से साफ करें और उसे बिल्कुल भी गंदा ना रखें, ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती है और घर परिवार में पैसों की तंगी बढ़ सकती है और आप धीरे-धीरे कंगाल हो सकता है. इसलिए घर की महिलाओं को रसोई में ये गलती कभी नहीं करनी चाहिए

और पढ़ें: Shukra Tula Gochar 2025: जब शुक्र तुला राशि में करेंगे गोचर, तो क्या होगा आपके जीवन में इसका असर

Related Post

3. अगर घर में लंबे समय से आर्थिक परेशानीचल रही हैं, तो घर की महिलाओं को नया चकला-बेलन खरीदकर किसी जरूरतमंद या गरीब को दान करना चाहिए, ऐसा करने मां लक्ष्मी खुश होता है और शुक्र ग्रह मजबूत होता है, जो धन और वैभव के प्रतीक होता है.

4. महिलाओं को घर की रसोई में बेलन को साफ और सही जगह पर रखना चाहिए. इसके अलावा बेलन से किसी पर गुस्सा नहीं निकालना चाहिए और ना ही इससे लड़ना चाहिए, ऐसा करने से बेलन का अपमान होता है, बेलन का अपमान यानीमां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी का अपमान होगा.

5. आप भी चाहते हैं कि घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहे, तो महिलाएं अपने घर की रसोई को हमेशा साफ रखें. रसोई में बाल बांधकर खाना बनाएं. खाना बनाते समय ज्यादा ना बात करें और किसी पर भी गुस्सा करने से बचें. इसके अलावा समय समय पर घर की रसोई में रखें सामान को साफ करते रहे. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आने लगता है. धन में बढ़ोतरी होने लगती है. मां लक्ष्मी भी घर में वास करती है.

और पढ़ें: आप भी पी रहे हैं स्टील के ग्लास में पानी, तो कर रहे हैं जीवन की सबसे बड़ी गलती! हो जाएंगे धीरे-धीरे बरबाद

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

chhaya sharma

Recent Posts

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025