Categories: धर्म

Raksha Bandhan 2025: क्यों बांधनी चाहिए रक्षाबंधन पर भाइयों को Silver Rakhi? यहां जाने खास कारण

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर भाइयों को सिल्वर राखी (Silver Rakhi)  यानी चांदी की राखी बांधना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि चांदी को भारतीय संस्कृति में पवित्र बताया गया है और चांदी को समृद्धि, सुरक्षा और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है। नकारात्मक शक्तियों से बचाने और दीर्घायु की कामना के लिए आप इस रक्षाबंधन पर अपने भाई को चांदी की राखी बांध सकती हैं।

Published by chhaya sharma

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहनों के लिए बेहद खास होता है और हर भाई-बहन को इस त्योहार का बेहद बेसब्री से इंतेजार होता है। रक्षाबंधन कब है (Raksha Bandhan Kab Hai) हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल रक्षाबंधन के त्योहार को  सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है और इसलिए इस साल 2025 में रक्षाबंधन 9 अगस्त को मनाया जायेगा। रक्षाबंधन के दिन, बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, इसके बाद भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं और रक्षा करने का वचन भी बहनों को देते हैं। 

क्यों बांधनी चाहिए रक्षाबंधन पर भाइयों को चांदी की राखी (Why Should Brothers Tie Silver Rakhi On Raksha Bandhan) 

ऐसे में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और सारी बहने अपने भाइयों के लिए राखी खरीदने का सोच रही है, लेकिन बाजार में कई तरह की राखियां मौजूद हैं, लेकिन कौन सी राखी भाइयों को बांधने के लिए अच्छी हो सकती हैं, तो हम आपको बता दें कि रक्षाबंधन पर भाइयों को सिल्वर राखी (Silver Rakhi)  यानी चांदी की राखी बांधना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि चांदी को भारतीय संस्कृति में पवित्र बताया गया है और चांदी को समृद्धि, सुरक्षा और दीर्घायु का प्रतीक माना जाता है। नकारात्मक शक्तियों से बचाने और दीर्घायु की कामना के लिए आप इस रक्षाबंधन पर अपने भाई को चांदी की राखी बांध सकती हैं। इसके अलावा चांदी की राखी सामान्य धागों या सजावटी राखियों से अलग होती है और कुछ ही दिनों में खराब नहीं होती, इसलिए सिल्वर राखी को आपके भाई सालों-साल संभाल कर रख सकते हैं। 

Related Post

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सबसे अच्छा महुर्त (Raksha Bandhan Shubh Muhurat)

 साल 2025 में 9 अगस्त रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त अपराह्न का समय है, जो दोपहर के बाद का समय होता है। ऐसे में आप रक्षाबंधन पर आप अपने भाइयों को  सुबह 5:47बजे से दोपहर 1:24 बजे तक है राखीं बांध सकते हैं। इसके अलावा बता दें कि भद्रा काल में राखी बांधना अशुभ माना जाता है, इसलिए भद्रा काल समाप्त होने के बाद ही राखी बांधनी चाहिए। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026