Sawan 2025: 11 जुलाई 2025 से भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू हो रहा है। इस बार श्रावण माह का आरंभ एक अत्यंत शुभ संयोग में हो रहा है। खास बात ये है कि 11 जुलाई शुक्रवार को है, जो मां लक्ष्मी को समर्पित दिन माना जाता है। ऐसे में सावन का शुभारंभ शुक्रवार को होने से ये महीना विशेष फलदायी सिद्ध हो सकता है। ज्योतिषियों के अनुसार इस बार महादेव की कृपा तीन राशियों पर विशेष रूप से बनी रहेगी, मेष, कर्क और मकर। इन राशियों के जातकों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आर्थिक लाभ के प्रबल योग बनेंगे।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए यह सावन काफी शुभ रहने वाला है। अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे। खर्चों में कमी आएगी जिससे बचत बढ़ेगी। व्यापारियों को मुनाफा होगा और निवेश से लाभ मिलने की संभावना है। सोमवार को शिवलिंग पर जल चढ़ाना और शुक्रवार को तुलसी के सामने घी का दीपक जलाना लाभकारी रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों की आमदनी में इजाफा होगा जिससे आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। पुराने निवेश से मुनाफा मिलने की संभावना है, साथ ही पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने के योग हैं। सावन के सोमवार को शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें और शुक्रवार को लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए करियर और कारोबार में आ रही अड़चनें दूर होंगी। नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं और आय में वृद्धि के द्वार खुल सकते हैं। सावन के सोमवार को शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करना और पहले शुक्रवार को घर में श्रीयंत्र की स्थापना करना शुभ रहेगा। इस शुभ संयोग के चलते शिवभक्तों को न सिर्फ आध्यात्मिक शांति मिलेगी, बल्कि आर्थिक और पारिवारिक जीवन में भी संतुलन और समृद्धि का अनुभव होगा।

