Categories: धर्म

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त को लग रहा है पूर्ण सूर्य ग्रहण, जाने क्यों है ज्योतिष और अनुसार बेहद खास

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त 2025 का सूर्य ग्रहण है बेहद खास, 6 मिनट के लिए दुनिया पर अंधेरा छा जाएगा, 100 साल तक नहीं दिखेगा फिर ऐसा नजारा।

Published by chhaya sharma

Surya Grahan 2025: 2 अगस्त 2025 को लग रहा है साल का दूसरा पूर्ण सूर्य ग्रहण, आखिर क्यों माना जा रहा है आस साल का दूसरे सूर्य ग्रहण बेहद खास, तो हम आपको बता दे की  2 अगस्त को लगने जा रहे सूर्य ग्रहण के दौरान 6 मिनट के लिए दुनिया पर अंधेरा छा जाएगा और ऐसा सूर्य ग्रहण अगले 100 साल तक किसी को भी देखने को नहीं मिलेगा, साल 2025 में पढ़ रहे इस दूसरा सूर्य ग्रहण को बेहद खास बताया जा रहा है। 

साल का दूसरा ग्रहण क्यों है खास ?

ज्योतिषियों के अनुसार आस साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर 2025 को लगने जा रहा है, जो आंशिक सूर्य ग्रहण है। इस सूर्य ग्रहण की शुरुआत आश्विन मास की कृष्ण पक्ष अमावस्या के दिन रात 22:59 बजे होगी और यह इसका समापन 22 सितंबर की सुबह 03:23 बजे होगा। इस साल के दूसरे सूर्य ग्रहण की खास बात ये है कि इस दिन  सर्वपितृ अमावस्या भी है.

सूर्य ग्रहण पर अमावस्या की पूजा

दरअसल हिंदू मान्यताओं के अनुसार किसी भी ग्रहण में पूजा पाठ और धार्मिक अनुष्ठान नहीं करना चाहिए। ऐसे में कई लोगों की चिंता है कि इस सूर्य ग्रहण के दौरान अमावस्या है और अमावस्या पर श्राद्ध तर्पण किया जाता है, तो अब सूर्य ग्रहण श्राद्ध तर्पण कैसे होगा।, तो बता दें कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं  है, क्योंकि ये सूर्य ग्रहण भारत में  नहीं दिखाई देगा, तो ऐसे में पूजा-पाठ निरंतर जारी रख सकते हैं। 

Related Post

सूर्य ग्रहण का ज्योतिष महत्व

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण को एक महत्वपूर्ण घटना माना जाता है और कहा जाता है कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव मानव जीवन और राशियों पर पड़ता है। इसके अलावा सूर्य ग्रहण को राहु-केतु संग भी जोड़ा जाता है, जो की एक तरह का छाया ग्रह हैं, जिसकी सूर्य के साथ युति बनाने पर ग्रहण दोष लगता है, जैसे दुर्घटना होने की संभावना, वैवाहिक जीवन में अस्थिरता, घर-परिवार के रिश्ते खराब होन। बता दें कि 21 सितंबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि और फाल्गुनी नक्षत्र में लगने जा रहा है।

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025