Shukrawar Daan: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित होता है, इसलिए धन लाभ और भाग्य में सुख समृद्धि पाने के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूरे विधि विधान से पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इसके अलावा शुक्रवार के दिन को शुक्र ग्रह से भी जोड़ा जाता हैं, जो सुख, सौंदर्य, प्रेम और धन के कारक होते हैं. इसलिए शास्त्रों के अनुसार, शुक्रवार के दिन कुछ चीजों का दान करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता हैं, धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा आपको मिलती है, व्यापार में लाभ होता है, नौकरी में तरक्की मिलती हैं. चलिए जानते हैं यहां कि शुक्रवार को किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
शुक्र ग्रह मजबूत करने और मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए शुक्रवार के दिन करें इन चीजों का दान
1. शुक्रवार के दिन सफेद रंग की मिठाई कपड़े या कोई सामान जरूरतमंदों को दान में देना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती है, शुक्र ग्रह मजबूत होता हैं, जिससे व्यापार में बरकत होती है और धन लाभ के मार्ग खुलते है.
2. शुक्रवार के दिनगुड़ का दान भी बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है, ऐसा करने जिनकी कुडंली में शुक्र ग्रह कमजोर होता है, वो मजबूत हो जाता है. नौकरी में तरक्की मिलती हैं और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
और पढ़ें: Shukrawar Upay: पीली कौड़ी चढ़ाने से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी, जानें इसके अद्भुत लाभ
3. शुक्रवार के दिन किसी जरूरतमंद महिलाओं को श्रृंगार का सामान दान करना चाहिए. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्यार और विश्वास बढ़ता है और रिश्ते मजबूत होते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि श्रृंगार का सामान नया खरीदा हुआ हो आपका इस्तेमाल किया हुआ ना हो.
4. शुक्रवार के दिन चावल का दान करना भी लाभदायक माना जाता है, ऐसा करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है और मां लक्ष्मी भी खुश होती हैं, जिससे घर में कभी अन्न भंडार खत्म नहीं होता है.
5. शुक्रवार के दिन आप पुरानी किताबें या पुराने जूते का दान करना भी अच्छा होता है. ऐसा करने से सोया हुआ भाग्य जगता है और किस्मत चमकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

