Categories: धर्म

Sawan Shivratri 2025: सावन शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा में गलती से भी ना करे ये गलतियां, नहीं तो हो सकता है अशुभ प्रभाव

Sawan Shivratri 2025 Shiv Puja: पूजा हर कोई करता है, लेकिन पूजा किस तरह से की जाती है, यह बहुत कम लोग जानते हैं, कुछ लोग पूजा करते हुएकई तरह की गलतियां कर देते हैं, ऐसे में अगर आज आप सावन शिवरात्रि पर शंकर जी की पूजा कर रहे है, तो पूजा करते हुए इन बातों का खास ध्यान रखें और गलती से भी ना करे ऐसी गलतियां।

Published by chhaya sharma

Sawan Shivratri 2025 Shiv Puja: आज 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि है और इस दिन शिव जी की पूजा करने का विधान है। ऐसे में आज के दिन शिवभक्त व्रत करते है, शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। कहां जाता है कि जो कोई भी आज सावन की शिवरात्रि पर पूरे दिल और मन से शिव का ध्यान करता है और पूरे विधी विधान से उनकी पूजा करता है, तो भक्तों की मनचाही मनोकामना होती है और शिव की कृपा भी उन पर बनी रहती हैं। लेकिन शिव की पूजा के कुछ नियम होते है, जिन्हें ध्यान रखकर पूजा करने से बेहद शुभ फल मिलते हैं।  तो लिए जानते हैं क्या है शिव पूजा के नियम

सावन शिवरात्रि का समय (Sawan Shivratri 2025 Time)

श्रवण मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है और आज 23 जुलाई 2025 को श्रवण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, चतुर्दशी तिथि आज सुबह 04:39 से शुरू हो चुकी है, जो देर रात 2:29 तक होगा, ऐसे से सावन शिवरात्रि का व्रत आज किया जायेगा और व्रत का पारण 24 जुलाई को सुबह 05:38 बजे किया जायेगा। 

शिव पूजा के दौरान गलती से भी ना करें ये गलती। (Shiv Puja Niyam)

पूजा हर कोई करता है, लेकिन पूजा किस तरह से की जाती है, यह बहुत कम लोग जानते हैं, कुछ लोग पूजा करते हुएकई तरह की गलतियां कर देते हैं, ऐसे में अगर आज आप सावन शिवरात्रि पर शंकर जी की पूजा कर रहे है, तो पूजा करते हुए इन बातों का खास ध्यान रखें और गलती से भी ना करे ऐसी गलतियां।

1. आज 23 जुलाई को सावन शिवरात्रि पर शिव की पूजा करते दौरान गलती से भी काले कपड़े ना पहने, ऐसा करना बेह अशुभ माना जाता है और शिव जी भी इससे नराज हो सकते हैं। आज के दिन सावन शिवरात्रि पर आप शिव पूजा के दौरान काले कपड़े की जगह सफेद, हरे या फिर हल्के रंग के कपड़े पहन सकते हैं। 

2. आज सावन शिवरात्रि पर शिव की पूजा करते हुए तुलसी के पत्ता नहीं चढ़ाएं, क्योंकि शिव पूजा में तुलसी पत्ता चढ़ाना वर्जित माना गया है. इसलिए ऐसा करने से अशुभ प्रभाव आपको सहने पड़ सकते हैं। इसकी जगह आप शिव की पूजा करते हुए शिवलिंग पर बेल-धतूरा चढ़ा सकते है, यह शिव जी को बेहद पसंद है।  

Related Post

3. आज सावन शिवरात्रि पर शिव की पूजा करते हुए गलती से भी हल्दी का प्रयोग न करें, क्योंकि शिवलिंग पर हल्दी चढ़ाना मना गोता है। इसकी जगह आप सफेद या हरे रंग की सामग्रियां जैसे दूध, दही, चावल, और सफेद फूल शिव जी को चढ़ा सकते हैं। 

4. आज सावन शिवरात्रि पर शिव की पूजा करते हुए इस बात पर जरुर ध्यान दे कि शिव पूजा में केवल साबूत सफेद अक्षत ही चढ़ाया  है और टूटे हुए या फिर पीले चावल चढ़ाना वर्जित होता है इसलिए भूल कर भी आज ऐसी गलती ना करे, ऐसा करने से आपको पूजा के गलत प्रभाव देखने को मिल सकते है। 5. आज सावन शिवरात्रि पर शिव की पूजा के दौरान शंख से जल न चढ़ाएं, क्योंकि शिवलिंग पर शंख से जल चढान निषेध माना गया है, इसके अलावा शिवलिंग पर स्टील, लोहे, कांसे या एल्युमिनियम के बर्तन से दूध चढ़ाना भी अच्छा नहीं माना जाता हैं, ऐसे में आप मिट्टी के बर्तन से जल और दूध का अभिषेक शिंवलिंग पर कर सकते हैं।

6. आज सावन शिवरात्रि पर शिव की पूजा में गलती से भी ना चढ़ाए केतकी और केवड़े के फूल, इनकी जगह आप शिव की पजी में सफेद रंग के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि शिव को सफेद रंग के फूल बेहद पसंद होते है।  

7. आज सावन शिवरात्रि पर आप शिव मंदिर जा रहे है, तो इस बात का जरुर ध्यान रखे की शिवलिंग की पूरी परिक्रमा न करें और पूजा के बाद सीधे पीठ दिखाकर बाहर ना निकले। इसकी जगह आप उल्टे पांव कुछ कदम पीछे चलें और फिर बाहर निकल आए।  

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma

Recent Posts

एसएससी एमटीएस हवलदार सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी, यहां जानें परीक्षा की तारीख और डाउनलोड करने का तरीका

SSC MTS exam date 2026: भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में कुल…

January 30, 2026

UPSC IPS Story: कौन है IPS आकाश कुलहरि, जिन्होंने पहली बार में क्रैक किया UPSC, जानें उनकी कहानी

UPSC IPS Story: IPS आकाश कुलहरि की कहानी दिखाती है कि कमजोर शुरुआत भी सफलता…

January 30, 2026

Vishavdeep Singh Attri: कौन है मेजर विश्वदीप सिंह अत्री, जिन्हें मिला जीवन रक्षा पदक, क्या है इसकी वजह?

Indian Army Story: भारतीय सेना के मेजर विश्वदीप सिंह अत्री इन दिनों चर्चा में है.…

January 30, 2026