Categories: धर्म

Mangla Gauri Vrat 2025: सावन का आखिरी मंगला गौरी व्रत कब, जानें व्रत का महत्व, पूजन विधि और शुभ मुहूर्त

सावन का महीना हिन्दू पंचांग में सबसे पवित्र माना जाता है, जो भक्ति, श्रद्धा और संकल्प का प्रतीक होता है। जहां सोमवार को भगवान शिव की आराधना की जाती है, वहीं मंगलवार को मां गौरी की पूजा का विशेष महत्व होता है। सावन के हर मंगलवार को रखा जाने वाला मंगला गौरी व्रत विवाहित महिलाओं के लिए सौभाग्य, सुख और वैवाहिक समृद्धि का वरदान माना गया है। इस वर्ष 2025 में 5 अगस्त को सावन का अंतिम मंगलवार पड़ रहा है और इसी दिन होगा आखिरी मंगला गौरी व्रत। यह दिन उन महिलाओं के लिए बेहद खास है जो अपने पति की लंबी उम्र, दांपत्य जीवन की मधुरता और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करती हैं ताकि उन्हें एक योग्य वर की प्राप्ति हो। आइए जानते हैं इस दिन की सही पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व

Mangla Gauri Vrat 2025: सावन का महीना हिन्दू पंचांग में सबसे पवित्र माना जाता है, जो भक्ति, श्रद्धा और संकल्प का प्रतीक होता है। जहां सोमवार को भगवान शिव की आराधना की जाती है, वहीं मंगलवार को मां गौरी की पूजा का विशेष महत्व होता है। सावन के हर मंगलवार को रखा जाने वाला मंगला गौरी व्रत विवाहित महिलाओं के लिए सौभाग्य, सुख और वैवाहिक समृद्धि का वरदान माना गया है। इस वर्ष 2025 में 5 अगस्त को सावन का अंतिम मंगलवार पड़ रहा है और इसी दिन होगा आखिरी मंगला गौरी व्रत। यह दिन उन महिलाओं के लिए बेहद खास है जो अपने पति की लंबी उम्र, दांपत्य जीवन की मधुरता और अखंड सौभाग्य की कामना करती हैं। वहीं कुंवारी कन्याएं भी इस व्रत को करती हैं ताकि उन्हें एक योग्य वर की प्राप्ति हो। आइए जानते हैं इस दिन की सही पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व।

 

महत्व का एक नया दृष्टिकोण

 सावन माह की समाप्ति का संकेत भले ही मिल रहा हो, लेकिन इस माह के अंतिम मंगला गौरी व्रत में एक नई शुरुआत छिपी होती है — अखंड सौभाग्य और सुहाग की रक्षा की। ये व्रत केवल परंपरा नहीं, बल्कि विश्वास की उस डोर से जुड़ा है जिसमें मां पार्वती की भक्ति के सहारे महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय और संतुलित बनाने की कामना करती हैं, इस बार 5 अगस्त को सावन माह का अंतिम मंगला गौरी व्रत है।

एक सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा

मंगला गौरी व्रत हमारे समाज की उस संस्कृति को भी जीवंत करता है, जिसमें नारी की आस्था, श्रद्धा और संकल्प शक्ति को सर्वोपरि माना गया है। इस दिन स्त्रियां पारंपरिक वस्त्रों, श्रृंगार और भोग सामग्री के साथ माता पार्वती की आराधना करती हैं, जो केवल धार्मिक आचरण नहीं, बल्कि मनोवैज्ञानिक रूप से भी आत्मबल को जाग्रत करने वाला है।

 व्रत की विधि

महज दीप प्रज्वलन या श्रृंगार अर्पण से यह व्रत पूरा नहीं होता — यह दिन अपने वैवाहिक जीवन, संबंधों और नारीत्व की ऊर्जा को भीतर से अनुभव करने का होता है। पूजन विधि में स्नान, स्वच्छ वस्त्र, व्रत संकल्प, माता की मूर्ति या चित्र के सामने बैठना, दीप प्रज्वलित करना, 16 श्रृंगार अर्पण करना, भोग (विशेष रूप से खीर) अर्पित करना और अंत में आरती करना शामिल होता है।

शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 04:20 AM – 05:02 AM

प्रातः संध्या: 04:41 AM – 05:45 AM

अभिजित मुहूर्त: 12:00 PM – 12:54 PM

विजय मुहूर्त: 02:41 PM – 03:35 PM

गोधूलि मुहूर्त: 07:09 PM – 07:30 PM

सायंकाल संध्या: 07:09 PM – 08:13 PM

रवि योग: 05:45 AM – 11:23 AM

निशिता मुहूर्त: 12:06 AM – 12:48 AM (6 अगस्त की रात)

 कुंवारी कन्याओं के लिए भी विशेष

इस दिन का व्रत न केवल विवाहित स्त्रियों के लिए फलदायी होता है, बल्कि अविवाहित लड़कियां भी इसे करती हैं ताकि उन्हें योग्य वर की प्राप्ति हो सके। यह आस्था दर्शाता है कि श्रद्धा और व्रत का पालन व्यक्ति की ऊर्जा को दिशा देता है।

 

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

क्या आप जानते हैं? भारत की पहली फिल्म में एक भी एक्ट्रेस नहीं थी, रानी का रोल भी पुरुष ने निभाया था

हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र में एक भी महिला कलाकार नहीं थी. उस…

January 30, 2026

कौन हैं किरण गूजर, जिनके बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में आई ‘सुनामी’ अजित पवार ने मौत से 5 दिन पहले क्या कहा था

Kiran Gujar Controversial Statement: किरण गूजर बारामती विद्या प्रतिष्ठान के ट्रस्टी भी हैं. इसके साथ…

January 30, 2026

Virat Kohli Instagram: डिलीट या हैक! फिर एक्टिव हुआ विराट कोहली का इंस्टा अकाउंट; किस वजह से हुआ था गायब?

Virat Kohli Instagram: विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट एक बार फिर से एक्टिव हो चुका…

January 30, 2026

PT Usha Husband Death: पीटी उषा की ताकत थे पति! अचानक मौत की खबर से टूटीं राज्यसभा सांसद; जानें कैसे हुआ निधन

PT Usha News: इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की प्रेसिडेंट और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति…

January 30, 2026

Gold Prices Today 30 January 2026: निवेशकों में हड़कंप, गिरे या फिर बढ़े सोने के दाम; फटाफट नोट कर लें ताजा रेट्स

Gold prices Today 30 January 2026: निवेशकों की पहली पसंद बना सोना अपनी चमक बरकरार…

January 30, 2026