Categories: धर्म

इस राखी पर सिर्फ धागा नहीं, साथ में दें प्यार भरा गिफ्ट – जानिए वो स्मार्ट, दिल से जुड़े और किफायती गिफ्ट्स जो भाई को बना देंगे बेहद खुश

Raksha bandhan 2025 best gift for brother रक्षाबंधन पर देना है भाई को शानदार तोफा और ढूंढ रही हैं अच्छे गिफ्ट आइडिया, तो आप यहां इस आर्टिकल की मदद ले सकती हैं, यहां आपको तोहफे में देने के लिए ऐसे ऑप्शन दिए गए है, जो आपके भी के ले बेहद यूजफुल हो सकते है और इन तोहफों को देख आपके भाई बेहद ज्यादा खुश हो सकते हैं, तो चलिए देखते है, भाई को रक्षाबंधन पर देने वाले gift idea की लिस्ट।

Raksha Bandhan 2025 Best Gift for Brother रक्षाबंधन का त्योहार जल्द ही आने वाला है और भाई हो या बहन हर कोई इस त्योहार का बेहद बेसब्री से इंतेजार करता हैं। बहने इस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उन्हें तोहफा देते हैं, लेकिन अगर आप इस रक्षाबंधन अपने भाई को गिफट देना चाहती हैं और अच्छे gift idea ढूंढ रही हैं, तो यहां रक्षाबंधन पर भाइयों के देने के लिए काफी ज्यादा अच्छे गिफ्ट आइडिया बताए गए हैं, जो आपके भाइयों को बेहद पसंद आपने वाले हैं। इस गेस्ट आइडिया की लिस्ट में दिए गए सभी सामान लड़कों के ले बेहद यूजफुल है।सबसे पहले जानते है रक्षाबंधन कब है।

2025 में रक्षाबंधन कब है? (Raksha Bandhan Date 2025)

रक्षाबंधन की डेट को लेकर कई तरह की कंफ्यूजन है, ऐसे में आप भी जानना चाहते है कि रक्षाबंधन कब है? (Raksha Bandhan kab hai?) तो हम आपको बता दें कि हर साल रक्षाबंधन श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है ,इस बार यह तिथि 9 अगस्त को पड़ रही है और रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहुर्त (Raksha Bandhan shubh muhurt) सुबह 5 बजकर 47 मिनट से दोपहर 1 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इस दिन बहने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई उन्हें तोहफा देते हैं, तो चलिए देखते है भाई को देने के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडिया

आप अपनें भाई को दें सकती हैं यह कुछ उपहार (Gift Ideas for Brothers On Rakshabandhan)

जुतें (Shoes for Men)

जूते किसी को गिफ्ट में देना आज के समय में एक स्मार्ट और ट्रेंडी विकल्प बन चुका है, आप रक्षाबंधन पर भाई को जूते गिफ्ट में  दे सकतीं हैं ,जूता न सिर्फ उनके स्टाइल को बढ़ाता है, बल्कि हर रोज़ की जरूरतों में भी काम आता है।

स्मार्ट वॉच ( Smart Watches for Mens )

Related Post

अगर आप भी अपने भाई को खास को गिफ्ट देना चाहती हैं जो स्टाइलिश भी हो और हेल्थ का ख्याल भी रखे, तो स्मार्ट वॉच एक बेहतरीन विकल्प है। यह सिर्फ समय दिखाने वाली घड़ी नहीं, बल्कि एक पर्सनल फिटनेस असिस्टेंट, रिमाइंडर और स्मार्ट गैजेट भी है।

शर्ट (Shirts for Mens )

रक्षाबंधन के मौके पर पर भाई को शर्ट गिफ्ट देना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है,यह एक जो स्टाइलिश, किफायती और हमेशा काम आने वाला होता है।

चॉकलेट हैम्पर (Chocolate Hamper)

चॉकलेट हैम्पर सिर्फ बच्चों ही नहीं, बड़ों के लिए भी एक यूनिवर्सल गिफ्ट ऑप्शन है,यह ना केवल रिश्तों में मिठास लाता है बल्कि यह एक बेहतरिन गिफ्ट आप्शन भी है,आप अपनें भाई के पसंद के हिसाब से इसमें और भी चॉकलेट डाल सकती हैं।

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें आंसर शीट PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026