Putrada Ekadashi 2025: वैसे तो हर साल में 24 एकादशी आती है। हर महीने में दो एकादशी मनाई जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा महत्व सावन में आने वाली एकादशी का दोता है। इस साल 5 अगस्त को धूमधाम से एकादशी मनाई जानी है। यह हर साल शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है।
4 या 5 अगस्त कब है एकादशी? आज ही नोट कर लें व्रत की सही तारीख…नहीं तो करना पड़ सकता है बड़ा भुगतान!
क्यों रखते हैं इस दिन व्रत?
मान्यता है कि इस दिन एकादशी का व्रत रखने से संतान की सारी मुसीबतें खत्म हो जाती है। इसके साथ ही संतान प्राप्ति में आ रही बाधा भी दूर हो जाती है। सावन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरूआत 4 अगस्त सुबह 11.41 बजे से होगी और 5 अगस्त की दोपहर 1.12 बजे खत्म हो जाएगी। इसी कारण इस साल 5 अगस्त को यह एकादशी मनाई जाएगी।
इस दिन क्या करें?
- सुबह नाहने के बाद साफ कपड़े पहने लें
- घर की साफ-सफाई करें
- पीला कपड़ा बिछाकर उसपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें
- फूल-माला, बेलपत्र चढ़ाएं
- नैवैद्य सहित कुल 16 सामग्री अर्पित करें।
- तुलसी दल अर्पित करें।
- एकादशी की कथा करें और अंत में आरती

