Pausha Putrada Ekadashi 2025: सावन पुत्रदा एकादशी आज 5 अगस्त मंगलवार को मनाई जा रही है। इस दिन लोग संतान सुख के लिए व्रत रखते हैं। आज का दिन बेहद खास होने जा रहा है क्योंकि सावन पुत्रदा एकादशी को नक्षत्रों ने और भी ज्यादा लाभकारी बना दिया है। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, लक्ष्मी योग, मंगला गौरी व्रत और सिद्ध योग का एक खास योग बन रहा है।
यह महत्वपुर्ण और खास योग संतान, धन और वैवाहिक स्थिरता के लिए लाभदायक साबित होगा। यह योग संतान प्राप्ति के साथ-साथ धन, वैवाहिक जीवन और मानसिक शांति के लिए भी महत्वपुर्ण साबित होगा।
लक्ष्मी योग – आज चंद्रमा सिंह राशि में और गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहा है। इस योग से धन-संपत्ति में वृद्धि और पारिवारिक सुख बढ़ता है। जिन कपल्स को संतान सुख नहीं मिला है, उनके लिए यह योग बेहद खास माना जा रहा है।
Vastu Guru Manyyaa Exclusive : आखिर क्या कह रह हैं आपके सितारे? जानिए आज का दिन किसके लिए खास रहेगा?
मंगला गौरी व्रत- आज के दिन मंगला गौरी व्रत भी पड़ रहा है। यह व्रत शादीशुदा औरतों के लिए होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयू के लिए व्रत रखती है। इस व्रत को रखने से संतान और सुहाग दोनों का आशीर्वाद एक साथ प्राप्त होता है।
सिद्ध योग कार्य – संतान की इच्छा रखने वाले दंपतियों के लिए यह योग बेहद प्रभावी साबित होगा। इस योग से मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्तर पर सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होगी। इस दिन आप गोपाल मंत्र का जाप भी कर सकते हैँ।
इस दिन क्या करें ?
- विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें
- पीले फूल अर्पित करें
- मंगला गौरी व्रत करके वस्त्र दान करें
- गोपाल मंत्र का 108 बार जाप करें

