Categories: धर्म

Paush Putrada Ekadashi 2025 Paran: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण आज, नोट करें शुभ मुहूर्त

Paush Putrada Ekadashi 2025 Paran: पौष माह की पुत्रदा एकादशी के व्रत का पारण आज किया जाएगा. इस व्रत का पारण पूरी विधि और शुभ मुहूर्त पर किया जाता है, तभी इसका संपूर्ण फल प्राप्त होता है.

Published by Tavishi Kalra

Paush Putrada Ekadashi 2025 Paran: पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 30 दिसंबर 2025 को रखा गया. यह साल 2025 का आखिरी व्रत था. एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है. इस व्रत को रखने से भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है, साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है. एकादशी व्रत का पारण व्रत के अगले दिन किया जाता है.

एकादशी व्रत का पारण सही विधि और समय पर करना बहुत जरूरी होता है तभी इस व्रत को पूर्ण माना जाता है. हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है. व्रत का पारण आज 31 दिसंबर, 2025 बुधवार के दिन किया जाएगा. पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत साल का आखिरी एकादशी का व्रत है.

इस दिन विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी की आराधना की जाती है. इस व्रत को पूरे मन और श्रद्धा के साथ करने से निसंतान दंपत्ति को संतान की प्राप्ति होती है, साथ ही बच्चों की कुशलता के लिए यह व्रत किया जाता है. इस व्रत का पारण अगले दिन यानि द्वादशी तिथि पर किया जाता है.

Related Post

पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण 2025 मुहूर्त (Paush Putrada Ekadashi Vrat 2025 Paran Muhurat)

31 दिसंबर, 2025 बुधवार को पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण करें. इस दिन दोपहर 1 बजकर 26 मिनट से लेकर दोपहर 3 बजकर 31 मिनट तक कर सकते हैं. पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय – 10:12 रहेगा.

इस बार एकादशी व्रत के पारण में लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. ज्यादातर एकादशी व्रत का पारण सुबह के समय शुभ मुहूर्त में किया जाता है. लेकिन इस बार पौष पुत्रदा एकादशी व्रत पारण दोपहर के समय किया जाएगा.

एकादशी व्रत पारण विधि  (Ekadashi Vrat Paran Vidhi)

  • एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि के दिन किया जाता है.
  • इस दिन सुबह उठकर स्नान करें.
  • सूर्य देव को जल से अर्घ्य दें.
  • भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें.
  • इस दिन जरूरतमंदों को दान दें.
  • व्रत पारण शुभ मुहूर्त में करें.
  • एकादशी पारण वाले दिन विशेषकर लोग आंवला या इस दिन भगवान के भोग से  व्रत का पारण करें.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Tavishi Kalra

Recent Posts

Kerela Lottery Today: आज आम, कल करोड़पति? लॉटरी के ये फैसले बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

ड्रॉ तिरुवनंतपुरम में बेकरी जंक्शन के पास गोर्की भवन में दोपहर लगभग 3 बजे होगा…

December 31, 2025

दर्शकों के दिलों पर क्यों राज कर रहीं भोजपुरी फिल्में? खुल गया इसकी लोकप्रियता का राज, गाने से लेकर एक्शन सीन तक मचाते हैं धमाल!

Bhojpuri Films: भोजपुरी फिल्में असली जिंदगी की कहानियां दिखाती हैं. यह फिल्में गांव, परिवार, जिंदगी…

December 31, 2025

Canceling New Year’s Eve Celebrations: नए साल पर इन देशों में नहीं होगा सेलिब्रेशन, देख लें लिस्ट…!

List of Cities Canceling New Year’s Eve Celebrations: इस साल कई देशों ने सुरक्षा, आतंकी…

December 31, 2025

कॉर्पोरेट मजदूर ने ऑफिस में डांस से लगाई आग! Video देख दीवानी हो जाएंगी हसीनाएं

Viral Video: एक आदमी के अपने ऑफिस के अंदर किए गए एनर्जेटिक डांस परफॉर्मेंस ने सोशल…

December 31, 2025