Mokshada Ekadashi 2025: हर माह मे दो एकादशी के व्रत पड़ते हैं. एकादशी का व्रत जगत के पालनहार भगवान विष्णु के लिए रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन व्रत और पूजन करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है. सुख-समृद्धि का वास होता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत करने वाले मृत्यु के बाद मोक्ष को प्राप्त करते हैं. लेकिन इस व्रत के नियम काफी कठिन हैं.
मोक्षदा एकादशी कब है? (Mokshada Ekadashi 2025 Kab Hai)
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 30 नवंबर को रात 9 बजकर 29 मिनट पर होगी. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन 01 दिसंबर को सुबह 07 बजकर 01 मिनट पर होगा. इस एकादशी का व्रत 01 दिसंबर को रखा जाएगा.
व्रत के दौरान क्या खाएं? (Mokshada Ekadashi 2025 Vrat Mei Kya Khaye)
मोक्षदा एकादशी के दिन केला, सेब, संतरा, अंगूर आदि फल खाएं जा सकते हैं. दूध, दही, पनीर का भी सेवन आप इस दिन कर सकते हैं. आलू. सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, साबूदाना का भी सेवन इस दिन किया जा सकता है. टमाटर, गाजर, लौकी, ककड़ी आदि खाई जा सकती है. सेंधा नमक, काली मिर्च, अदरक, हरी मिर्च भी आप इस दिन खा सकते हैं.
बुधवार के दिन जरूर पढ़ें भगवान गणेश के 21 पवित्र नाम, दूर होंगे सारे विघ्न
व्रत के दौरान क्या खाएं? (Mokshada Ekadashi 2025 Vrat Mei Kya Khaye)
मोक्षदा एकादशी के दिन चावल, गेंहू, दालें और सामान्य नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा जैसे तामसिक भोजन से बचना चाहिए. हल्दी, हींग, राई, मेथी दाना आदि मसालों का उपयोग नहीं करना चाहिए. एकादशी के दिन बासी खाना या दोबारा गरम किया गया खाना नहीं खाना चाहिए. एक ही दिन में दो बार भोजन नहीं करना चाहिए.

