Categories: धर्म

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार के दिन करें ये 5 उपाये! हनुमान जी की रहेगी कृपा, सफलता चूमेगी कदम, बरसेगा धन ही धन

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी माना जाता है और कहा जाता है कि जो कोई भी व्यक्ती मंगलवार के दिन पुरी श्रद्धा भावना से बजरंगबली जी पुजा करता है उसके साले कष्ट भगवान हर लेते है और उसके जिवन में संकट कम हो जाते हैं, यही कारण है की हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है।

Published by chhaya sharma

Mangalwar Ke Upay: मंगलवार का दिन हनुमान जी माना जाता है और कहा जाता है कि जो कोई भी व्यक्ती मंगलवार के दिन पुरी श्रद्धा भावना से बजरंगबली जी पुजा करता है उसके साले कष्ट भगवान हर लेते है और उसके जिवन में संकट कम हो जाते हैं, यही कारण है की हनुमान जी को संकट मोचन भी कहा जाता है। भगवान हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ कुछ उपाये ऐसे भी है, जिससे बजरंगबली तुरंत प्रसन्न हो सकते है और आपकी कोई भी मनोकामना को पूरा कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की भगवान हनुमान जी को खुश करने के लिए क्या उपाए करने चाहिए। 

मगलवार के दिन करने वाले 5 उपाये (Mangalwar Upay)

दरअसल, हनुमान जी के भक्त पूरी श्रद्धा से उनकी पूजा करते हैं। कई लोग मंगलवार को व्रत भी रखते है और हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa) का पाठ भी करते हैं, लेकिन कुछ उपाय ऐसे भी है, जिससे बजरंगबली तुरंत प्रसन्न हो जाते है और अपनी कृपा हमेशा भक्तों पर बनाए रखते हैं। भगवान हनुमान जी को कुछ चिजें बेहद पसंद है, जैसे गुलाब का फूल, सिंदूर, बूंदी के लड्डू आदी, तो ऐसे में हम आपको इन्हीं चिजों से जुड़े कुछ ऐसे उपाये बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपके रुके काम पूरे हो जाएंगे,शरीर में शक्ति का एहसास होगा, रोग से मुक्ति मिलेगी, व्यापार में लाभ होगा, नौकरी कर रहे लोगों की उन्नति होती और लव लाइफ भी अच्छी बनी रहती है।

1. 40 मंगलवार तक करें ये उपाए 

 हनुमान जी को तुलसी का पत्ता बेहद पसंद है, ऐसे में अगर आप 40 मंगलवार तक  तुलसी के 108 पत्तों पर राम का नाम लिखकर हनुमान जी को पहनाते हैं, तो भगवान (Hanuman ji) बहुत जल्दी खुश हो जाते है और भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं और जीवन में आ रही समस्याओं से मुक्ती मिलती है और शांती का अनुभव भी होता है।  

2. मंगलवार के दिन बाटे और चढ़ाएं बूंदी का प्रसाद

 माना जाता है कि हनुमान जी को बूंदी बेहद पसंद होती है और ऐसे में हर मंगलवार मंदिर जाकर बजरंगबली को बूंदी का प्रसाद चढ़ाना बहुत फलदायी माना जाता है। ऐसा (Mangalwar Upay) करने जीवन से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसके अलावा व्यापार में लाभ हो सकता और नौकरी कर रहे लोगों की उन्नति होती। 

3. बजरंगबली को लाल जनेऊ पहनाएं

Related Post

अगर आप मंगलवार का व्रत रखते है, तो सुबह जल्दी स्नान करके साफ कपड़े पहनना चाहिए और हनुमान (Hanuman ji) मंदिर जाकर बजरंगबली की पुजा करने के साथ-साथ उन्हें लाल जनेऊ पहना चाहिए। हर मंगलवाल ये उपाये करने से जीवन की बाधाएं दूर हो सकती हैं, संकट दूर होते हैं और घर-परिवार में खुशनुमा माहौल बना रहता है। 

4. मारुति स्तोत्र का करें पाठ

बजरंगबली की कृपा के लिए आपको हर मंगलवार मारुति स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से सारी चिंताएं दूर होती है और मानसिक शांति का अनभव होता है। ऐसा 40 मंगलवार करना बेहद अच्छा माना जाता हैं। ऐसे में अगर आप मंगलवार का व्रत रखते है, तो यह बेहद फलदायक होता है।   

5. हनुमान गायत्री मंत्र का करें पाठ 

हनुमान जी को खुश करने के लिए आप हनुमान गायत्री मंत्र ‘ॐ आञ्जनेयाय विद्महे, वायुपुत्राय धीमहि। तन्नो हनुमत् प्रचोदयात्।’ का पाठ भी कर सकते है। हर मंगलवार ऐसा करने से हनुमान जी (Hanuman ji) की शुभ दृष्टी आप पर बनी रहती है और आपके जीवन में धन की अपार वर्षा होती है। रुके हुए काम बनते है और व्यपार में भी बरकत होती है। 

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma
Published by chhaya sharma

Recent Posts

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025