Categories: धर्म

दूसरे Sawan Somwar और Kamika Ekadashi पर बना “महाशुभ योग”! भागवान शंकर संग करें विष्णु जी की पूजा, होंगे सभी दुख-दर्द दूर

Second Sawan Somwar 2025: आज यानी 21 जुलाई 2025 के दिन सावन का दूसरा सोमवार है और सावन का महीना भगवान शिव के लिए बेहद खास होता है, साथ ही सोमवार का दिन शिव की पूजी करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में भक्तजन आज के दिन भगवान शंकर के लिए व्रत रखते है और पूरे विधी विधान से पूज करते हैं। इसके अलावा आज कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) है,  जिसकी वजह से आज का दिन पूजा-पाठ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Published by chhaya sharma

Second Sawan Somwar 2025: आज यानी 21 जुलाई 2025 के दिन सावन का दूसरा सोमवार है और सावन का महीना भगवान शिव के लिए बेहद खास होता है, साथ ही सोमवार का दिन शिव की पूजी करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे में भक्तजन आज के दिन भगवान शंकर के लिए व्रत रखते है और पूरे विधी विधान से पूज करते हैं। इसके अलावा आज कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi) है,  जिसकी वजह से आज का दिन पूजा-पाठ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज आप हरी और हर दोनों का आशीर्वाद एक साथ पा सकते हैं।

सावन के दूसरे सोमवार पर कामिका एकादशी व्रत (Kamika Ekadashi 2025 On The Second Monday Of Sawan)

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत को बेहद खास बताया गया है और एकादशी व्रत का संबंध विष्णु और मां लक्ष्मी से बताया गया है। कहा जाता है कि- जो व्यक्ती या महिला एकादशी का व्रत रखता है, उसपर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विषेश कृपा होती है। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार पर पड़ रही कामिका एकादशी (Kamika Ekadashi vrat) के कारण आज का दिन पूजा करने के लिए बेहद ज्यादा खास है और जो व्यक्ती आज के दिन पूरे मन से भगवान शंकर और विष्णु जी का ध्यान करता है और पूजा करता है, उसके जीवन से सारे दुख-दर्द दूर होते है और वह व्यक्ती जीवन में खूब तरक्की करता है।   

सावन के दूसरे सोमवार और कामिका एकादशी पर बना महा शुभ संयोग (Auspicious Coincidence Is Made On The Second Monday Of Sawan And Kamika Ekadashi)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज 21 जुलाई 2025 के दिन सावन का दूसरा सोमवार और कामिका एकादशी व्रत के अलावा  रोहिणी नक्षत्र और वृद्धि योग भी पड़ रहा है, जो दिन को और भी ज्यादा शुभ बनाता है। साथ ही आज सूर्य और बुध के कर्क राशि में होने से बुधादित्य योग भी बन रहा है,जिसकी वजह से आज शुक्र वृषभ राशि में रहेंगे, जिससे कई लोगो का राजयोग बन रहा है। 

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवलिंग पर जलाभिषेक का शुभ समय (Sawan Second Somwar 2025 Pujan Muhurat)

सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करना और शिवलिंग पर जलाभिषेक करना बेहद अच्छा माना जाता है, ऐसा करने से भगवान शंकर भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। ब्रह्म मुहूर्त सुबह (4 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 4 बजकर 55 मिनट तक) में शिवलिंग पर जलाभिषेक करना विशेष लाभकारी और फलदायी माना जाता है इसके अलावा आप अभिजीत मुहूर्त आज (दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक) में भी शिवलिंग पर जलाभिषेक  कर सकते है और अपनी इच्छापूर्ति की विनती भगवान शिव से कर सकते हैं।

सावन के दूसरे सोमवार की पूजन विधि (Sawan Somvar Shiv ji Pujan Vidhi)

आज सावन का दूसरा सोमवार है, ऐसै में आज के दिन सुबह जल्दी उठकर-जल्दी सन्ना करना चाहिए उसके बाद साफ कपड़े पहनकर, शिव जी की पूजा करनी चाहिए और शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, शहद और बिल्वपत्र जैसी पवित्र वस्तुएं को अर्पित करना चाहिए । इसके अलावा आज सावन के दूसरे सोमवार पर आप शिव पूजा के दौरान ऊं नमः शिवाय या महामृत्युंजय मंत्र का जाप 108 बार कर सकते हैं, ऐसा करने से घर के कलह दूर होते है, रिश्तों में मिठास आती है और आर्थिक परेशानी भी खत्म होती है।

कामिका एकादशी व्रत पर विष्णु जी की पूजा विधी (Kamika Ekadashi Fast Pujan Vidhi)

आज कामिका एकादशी के दिन जो भी व्यक्ती पूरे विधी विधान विष्णु जी की पूजा करता है, उसे वाजपेय यज्ञ के फल की प्राप्ति होती है। आज के दिन सुबह उठकर और जल्दी नहाकर  भागवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए और भगवान विष्णु को खीर का भोग लगाना चाहिए, ऐसा करने से मां लक्ष्मी बेहद खुश होती है और अपनी कृपा बरसाती हैं। इसके अलावा कामिका एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी को कमल का फूल अर्पित करना चाहिए, साथ ही केसर और दूध श्रीहरि को चढ़ाने चाहिए, ऐसा करने से  दरिद्रता का नाश होता है। इसके अलावा कामिका एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाा भी शुभ माना जाता है।

Disclaimer: इस आलेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma

Recent Posts

Varanasi Release Date: क्या भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की ‘बाहुबली’ साबित होगी ‘वाराणसी’, मेकर्स ने किया रिलीज डेट का एलान

SS Rajamouli Film: रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म करीब 1300 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट…

January 30, 2026

FASTag New Rules: 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये नियम, वाहन चालकों को मिलेगा फायदा; यहां जानें सारी जानकारी

Fastag New Rules: NHAI ने कार, जीप और वैन जैसे निजी वाहनों के लिए जारी…

January 30, 2026