Categories: धर्म

Karwa Chauth 2025: 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा करवा चौथ, नोट कर लें शुभ मुहूर्त और व्रत के पारण का समय

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. इसे प्रेम और विश्वास का प्रतीक माना जाता है. ये पवित्र पर्व हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ्य शरीर की कामना करती है. तो आइए जानते हैं कि इस व्रत का शुभ मुहू्त क्या है?

Published by Shivi Bajpai

Karwa Chauth 2025 Vrat: करवा चौथ का व्रत हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण व्रत है. ये व्रत पति पत्नी के अटूट विश्वास, प्रेम और त्याग का प्रतीक माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को विधि-पूर्वक करने से पति की आयु लंबी होती है और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. तो आइए जानते हैं कि इस खास दिन की पूजा के शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का सही समय.

करवा चौथ 2025 की तिथि

हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 9 अक्टूबर की रात 10 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर 10 अक्टूबर की रात 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगी. इसलिए करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा.

करवा चौथ का पूजा मुहूर्त 2025

करवा चौथ पूजा का शुभ समय 10 अक्टूबर 2025 को शाम 5 बजकर 57 मिनट से रात 7 बजकर 11 बजे तक रहेगा.

चंद्रोदय का समय

पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ पर चंद्रमा रात 8 बजकर 13 मिनट पर चंद्रोदय होगा. इसी समय विवाहित महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और अपने व्रत का पारण करती हैं. 

करवा चौथ की पूजा विधि

सूर्योदय से व्रत की शुरुआत: करवा चौथ का पवित्र व्रत सूर्योदय के समय आरंभ किया जाता है. इस समय सूर्य देव को अर्घ्य (जल अर्पण) देकर दिन की शुभ शुरुआत करें और मन में अपने पति की दीर्घायु का संकल्प लें.

सरगी का विशेष महत्व: भोर होने से पहले मां या सास के हाथों से मिली सरगी ग्रहण करें. इसमें फल, मिठाई और मेवे शामिल होते हैं. यह न केवल दिनभर ऊर्जा देती है, बल्कि मां के आशीर्वाद और स्नेह का प्रतीक भी मानी जाती है.

Related Post

निर्जला व्रत का पालन: इस दिन महिलाएं पूरे दिन बिना अन्न और जल ग्रहण किए व्रत रखती हैं. यह कठिन लेकिन बेहद पुण्यदायी व्रत होता है, जो पति की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए रखा जाता है.

दिनभर संयम और शांति बनाए रखें: व्रत के दिन मन को शांत रखें, क्रोध या नकारात्मकता से दूर रहें. दिनभर भक्ति और प्रेम के भाव में समय बिताएं तथा देवी-देवताओं का स्मरण करें.

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर बन रहा है शिववास और सिद्धि योग का अत्यंत शुभ संयोगों, व्रत-पूजा से मिलेगा दोगुना फल

शाम की पूजा की तैयारी: संध्या के समय करवा माता की पूजा की जाती है. पूजा स्थल को सजा लें, मिट्टी के करवे, दीपक, सिंदूर, रोली, चावल और मिठाई जैसी पूजन सामग्री रखें. मन से करवा माता की आराधना करें और अपने पति के मंगल की कामना करें.

चंद्रमा का दर्शन: रात में जब चंद्रमा उदय हो, तब छलनी से चंद्र दर्शन करें. इसके बाद करवा माता और चंद्र देव से प्रार्थना करें कि आपके पति को दीर्घायु, स्वास्थ्य और सुखद दांपत्य जीवन प्राप्त हो.

व्रत का समापन: चंद्र दर्शन के बाद पति के हाथ से पानी ग्रहण करें और व्रत खोलें. फिर प्रेम और आशीर्वाद के साथ भोजन करें.

शृंगार और परिधान का महत्व: इस दिन महिलाएं पारंपरिक वस्त्र पहनती हैं, मेहंदी रचाती हैं और आभूषणों से सजती हैं. यह शृंगार नारीत्व, प्रेम और वैवाहिक सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

Diwali 2025 Upay: दीपावली के दिन भूलकर भी घर न लाएं ये चीजें, वरना लक्ष्मी की जगह दरिद्रता कर देगी वास और जिंदगी बन जाएगी…

Shivi Bajpai

Recent Posts

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025