Tulsi Vivah 2025 Upay: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और इस दिन से सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. इसके अलावा कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम जी का विवाह माता तुलसी से हुआ था. इसलिए इस दिन को हिंदू धर्म में बेहद खास बताया गया है.
कब है तुलसी तुलसी विवाह? (When Is Tulsi Vivah 2025)
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि की शुरुआत 02 नवंबर को सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर होगी. वहीं,इसका समापन 03 नवंबर को सुबह 05 बजकर 07 मिनट पर होगा. ऐसे में इस साल तुलसी विवाह 02 नवंबर को किया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ तुलसी जी की पूजा होती है. इसके अलावा तुलसी विवाह के दिन कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं, जिन्हें करने से सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं चलिए जानते हैं वो खास उपाय
तुलसी विवाह के दिन किए जाने वाले खास उपाय
1. शीघ्र विवाह और रुकावटों को दूर करने के लिए उपाय
अगर आपके विवाह में बार-बार रुकावटें आ रही हैं या शादी में देरी हो रही है, तो तुलसी विवाह के दिन अविवाहित युवक-युवतियों को जल में एक चुटकी हल्दी मिलाकर स्नान करना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा करें और पूजा के दौरान भगवान शालिग्राम और तुलसी माता को हल्दी का लेप या हल्दी मिश्रित दूध अर्पित करें और पूजा के बाद तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. ये उपाय करने से कुंडली में गुरु ग्रह (बृहस्पति) की स्थिति मजबूत होती है, जिससे शीघ्र विवाह के योग बनेंगे
2. सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए उपाय
अगर आपके वैवाहिक जीवन में अनबन चल रही है या रिश्ते में दूरियां आ गई है, तो आप तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी को दुल्हन की तरह सजाएं और उन्हें लाल चुनरी, सिंदूर, बिंदी,चूड़ियां, समेत सोलह श्रृंगार की सभी वस्तुएं अर्पित करें. इसके बाद पति-पत्नी मिलकर शालिग्राम जी और तुलसी माता का गठबंधन करें और पूजा करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता, स्थिरता और मधुरता आती है. विवाह में आ रही रुकावटें भी दूर होती हैं.
3. धन-समृद्धि में वृद्धि आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए करें ये उपाय
अगर आप लंबे समय से कर्जे में है, या फिर आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं या फिर खर्चा ज्यादा होता है, धन नहीं रुकता, तो आप तुलसी विवाह के दिन स्नान के बाद, एक साफ बर्तन में जल और थोड़ी सी हल्दी मिलाकर तुलसी के पौधे में अर्पित करें. इसके बाद, तुलसी के कुछ पत्तों लाल कपड़े में बांधकर पोटली बनाने और तिजोरी या धन के स्थान पर रख दें. इस उपाय को करने से धन-संबंधी सभी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

