Categories: धर्म

मिल जाये किन्नरों से 1 रुपये का सिक्का, तो चमक जाएगी किस्मत, रातो-रात हो सकते है मालामाल, करियर-कारोबार में होगी दोगुनी तरक्की

If You Get A 1 Rupee Coin From Transgender किन्नरों से मिले एक रुपये के सिक्के की तुलना गुडलक से की जाती है। कहा जाता है अगर किन्नरों से पैसा वापिस मिल जाए, खासकर एक रुपये का सिक्का तो आपकी किस्मत चमक जाती है और आपके जीवन में गुडलक शुरू हो जाता है।

Published by chhaya sharma

If You Get A 1 Rupee Coin From Transgender : लोग धनवान होने के लिए की तरह के पूजा, उपाय और टोने-टोटके करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि किन्नरों से अगर आपको एक रुपये का सिक्का मिल जाए, तो आप  हमेशा के लिए मालामाल बना सकते है। दरअसल, किन्नरों से मिले एक रुपये के सिक्के की  तुलना गुडलक से की जाती है। कहा जाता है अगर किन्नरों से पैसा वापिस मिल जाए, खासकर एक रुपये का सिक्का तो आपकी किस्मत चमक जाती है और आपके जीवन में गुडलक शुरू हो जाता है। लेकिन ऐसा क्यों होता है, तो चलिए जानते है ऐसा क्यों होता है। 

हिंदू धर्म में किन्नरों का महत्व

दरअसल, हिंदू धर्म में किन्नर को बेहद महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है और उन्हें बेहद शुभ माना जाता हैं। मान्यताओं के अनुसार किन्नर देव के सामान होते है और  उनका आशीर्वाद समृद्धि और सफलता लाता है। यही वजह हैं कि किन्नरों को शुभ कार्यों और मांगलिक अवसरों पर खास आमंत्रित किया जाता है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है। वैसे तो किन्नरों का आशिर्वाद पाने के लिए कई तरह की चिजें उन्हें दान में दी जाती है, जैसे पैसा, अनाज, कपड़े आदि। किन्नरों लोगों से पैसा या फिर शगुन आदि मांगते हैं, लेकिन अगर कोई किन्नर आपको पैसा वापिस दे खासकर एक रुपये का सिक्का, तो ये बेहद अच्छा शगुन माना जाता है और कहा जाता है कि अगर किन्नरों से पैसाा मिल जाए, तो किसमत चमक उठती है और यह करियर-कारोबार के लिए शुभ माना जाता है 

क्यों होता है किन्नरों से एक रुपये का सिक्का मिलना शुभ

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार ऐसाा इसलिए होता है क्योंकि हिंदू धर्म के शास्त्र और पुराणों में किन्नरों का संबंध बुध ग्रह से बताया गया है और इसलिए कहा जाता है कि किन्नरों को पैसे दान देने से बुध ग्रह अच्छा होता है और शुभ फल की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि अगर कोई किन्नर बिना मांगे खुद से एक रुपये का सिक्का दे दे,  तो यह बेहद शुभ संकेत होता है, जिससे पता चलता है कि आपके जीवन में चल रही परेशानी और आर्थिक तंगी जल्द ही दूर होने वाली है।

Related Post

किन्नरों से मिल एक रुपये के सिक्के का क्या करें

1 रुपये ही नहीं बल्की किन्नरों से 2, 5 या 10 रुपया मिलना भी बेहद शुभ होता है, लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रहे की खुद किन्नर से पैसे ना मांगे, अगर किन्नर अपनी मर्जी से पैसे दे, तभी इसका शुभ फल आपको मिलता है, क्योंकि लालच में किया गया कार्य कभी लाभ नहीं देता। ऐसे में अगर आपको किन्नरों से मिल एक रुपये का सिक्का मिले, तो इसे आशीर्वाद समझकर रखे और उसे खर्च ना करें, बल्की लाल कपड़े में लपेट कर तिजोरी या पर्स में रखेले। 

 

chhaya sharma

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा!

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025