Garun Puran Punishment: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में से एक है. इसमें जीवन, मृत्यु, कर्म, कर्म दंड, स्वर्ग, नरक इन सभी चीजों के बारे में लिखा हुआ है. साथ ही इसमें ये भी बताया गया है कि आपके बुरे कर्मों की कितनी खतरनाक सज़ा आपको मिल सकती है. धोखा देने, किसी का दिल तोड़ने और किसी से पैसे लेकर वापस न करने पर आपको बहुत सारी सज़ा मिल सकती हैं जिन्हें सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी.
आजकल Gen Z ने प्यार शब्द का मज़ाक बना रखा है और लोगों के दिलों से खेलना शुरु कर दिया है. पर उन्हें नहीं पता है कि गरुड़ पुराण में इसके बारे में क्या सज़ा लिखी हुई है. गरुड़ पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के बाद कैसे आपके एक-एक कर्मों का हिसाब होता है? कौन-कौन से पापों के लिए कौन-सी सज़ा मिलता है. तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे कि किसी को प्यार में धोखा देने की क्या सजा होती है?
इन लोगों को मिलता है नरक
गरुड़ पुराण में प्रेम में धोखा देने वालों को काफी कठोर सज़ा मिलती है. गरुड़ पुराण के अनुसार अगर कोई व्यक्ति पराई स्त्री के लिए अपनी पत्नी को छोड़ देता है, या कोई महिला अपने पति को पराए पुरूष के लिए छोड़ देती है तो इन्हें नरक का द्वार मिलता है और वहां की सज़ा भुगतनी पड़ती है.
Rohini Vrat 2025: रोहिणी व्रत आज, जानें क्यों किया जाता है ये व्रत और इसका महत्व
क्या मिलती है सज़ा?
- प्यार में धोखा देने वालों को सात जन्मों तक अपने जीवनसाथी का वियोग सहन करना पड़ता है और पशु योनि में जन्म लेना पड़ता है.
- गरुड़ पुराण के अनुसार प्यार में धोखा देने वाले लोगों को लोहे की गर्म सलाख का आलिंगन करवाया जाता है जिससे व्यक्ति की रूह कांप जाती है और फिर उस पर कोड़े भी बरसाए जाते हैं.
- गरुड़ पुराण के अनुसार जो स्त्री अपने पति को दूसरे पुरुष के लिए छोड़ देती है, या किसी की गलफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देती है जो आजकल Gen Z बहुत कर रहे हैं तो इसके लिए गरुड़ पुराण में चमगादड़, छिपकली या दो मुंह वाले सांप की योनि प्राप्त होती है.
- गरुड़ पुराण के अनुसार जो व्यक्ति पराई स्त्री से संबंध बनाता है वो अगले जन्म में नपुंसक हो जाते हैं.
- गरुड़ पुराण में कहा गया है जो पुरुष पराई स्त्री का हरण करता है वह ब्रह्मराक्षस बनता है. वहीं सगोत्र स्त्री के साथ संबंध बनाने वाले को लकड़बग्घा, साही और रीछ की योनि प्राप्त होती है.
- धोखा देने वाले लोगों को यमदूत मृत्यु के बाद नरक में ले जाते हैं और वहां उन्हें रस्सियों में बांधकर कठोर यातनाएं देते हैं. ऐसे लोगों को मल-मूत्र से भरे कुएं में डाल दिया जाता है. जहां उन्हें असहनीय पीड़ा मिलती है.
- गरुड़ पुराण के अनुसार, जो लोग प्यार में धोखा देते हैं उन्हें खौलते हुए तेल में तल दिया जाता है और उन्हें कठोर पीड़ा होती है.

