दिल्ली में बाबा बागेश्वर की यात्रा से बढ़ी हलचल, ट्रैफिक पर असर, बोले– ‘भारत को विश्वगुरु बनाना है’

Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के मुखिया आचार्य धीरेंद्र शास्त्री 7 नवंबर को देश की राजधानी दिल्ली में विशाल पदयात्रा निकालने जा रहे हैं. इसको लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही हैं. इस बीच दिल्ली पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने एलान किया है कि वह देश में राष्ट्रवाद चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश से जातिवाद खत्म होना चाहिए.

Delhi Bageshwar Dham Yatra Traffic Update: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में 7 नवंबर को दिल्ली में बाबा बागेश्वर धाम की विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी. इसके चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है. लोगों से अपील की है कि आयोजन के चलते लोग इन रास्तों से यात्रा करने से परहेज करें. वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान सनातन हिंदू एकता पदयात्रा को लेकर धीरेन्द शास्त्री ने कहा कि हम 7 से 16 नवंबर के बीच दिल्ली में विशाल पदयात्रा पर निकल रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम हिंदुओं को जागृत करेंगे. हम हिंदुओं को एकजुट करेंगे ताकि भविष्य में आने वाली पीढ़ियां जातिवाद के चक्कर में ना पड़ कर राष्ट्रवाद के चक्कर में पड़े और भारत विश्वगुरु बने. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि जातिवाद ने इस देश को खोखला कर दिया है. हम इस देश में राष्ट्रवाद चाहते हैं. हम विचारों की लड़ाई में विश्वास रखते हैं. अपनी विशाल यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि हम सनातन परंपरा में विश्वास रखने वाले सभी लोगों और उनके विचारों को लेकर हर गांव, हर गली, हर नुक्कड़ पर जाएंगे.

बाबा बागेश्वर धाम पदयात्रा के लिए दिल्ली में यातायात चेतावनी

7 नवंबर को विशाल बाबा बागेश्वर धाम पदयात्रा के कारण, दिल्ली यातायात पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में यातायात प्रतिबंध और मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है.यह यात्रा सुबह 11 बजे छतरपुर स्थित आद्या कात्यायनी मंदिर से शुरू होकर उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर तक जाएगी. प्रशासन के अनुसार, इस यात्रा में 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है और इसके साथ वाहनों का एक बड़ा काफिला भी होगा.

इन रास्तों पर यातायात नियंत्रण और मार्ग परिवर्तन

यातायात पुलिस की सलाह के अनुसार, 7 नवंबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. छतरपुर वाई-पॉइंट से डेरा मोड़ तक एसएसएन मार्ग पर. सीडीआर चौक से छतरपुर वाई-पॉइंट और वापसी पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रतिबंध लागू रहेंगे. इसी प्रकार, डेरा मोड़ से छतरपुर वाई-पॉइंट जाने वाले वाहन 7 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे. 7 नवंबर को दोपहर 1 बजे से रात 10 बजे तक और 8 नवंबर को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक जीर खोड़ से डेरा मोड़ तक यातायात पर सख्त नियंत्रण रहेगा.

आपातकालीन सेवाओं को छूट, जनता से सहयोग की अपील

दिल्ली पुलिस, एम्बुलेंस, दमकल और अन्य आपातकालीन सेवाओं के वाहनों को बिना किसी बाधा के प्रभावित मार्गों से गुजरने की अनुमति दी गई है. हालांकि, इन सेवाओं को अनावश्यक देरी से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की भी सलाह दी गई है. पुलिस ने आम जनता से 7 नवंबर को यात्रा मार्गों से दूर रहने, अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने और यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भारी यातायात को देखते हुए, जनता की सुरक्षा और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

Shivashakti Narayan Singh

Recent Posts

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026