Categories: धर्म

August 2025 Rajyog: अगस्त के महीने में बना रहा बेहद खास राजयोग, इन 3 से 4 राशियों पर होगी धन की जमकर वर्षा, सोने चांदी से भरेगी तिजोरी

August 2025 Auspicious Yog: अगस्त का महीना कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला हैं, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त में कई ऐसे शुभ यूग बन रहे हैं, जो आपकी किस्मत के तारे चमका सकता है और आपको रातों रात माला माल कर सकता

Published by chhaya sharma

August 2025 Auspicious Yog: अगस्त का महीना कई राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला हैं, क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगस्त में कई ऐसे शुभ यूग बन रहे हैं, जो आपकी  किस्मत के तारे चमका सकता है और आपको रातों रात माला माल कर सकता हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर अगस्त में कौन सा खास योग पड़ रहा है और किस राशि वाले लोगों पर धन की वर्षा होने वाली हैं, तो यहां पढ़े पूरा आर्टिकल…

अगस्त में जगेगी इन राशि वाले लोगों की सोई हुई किस्मत

दरअसल, ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे योग होते है, जिनका प्रभाव व्यक्ति के जीवन में पढ़ता है और उनकी सोई किस्मत जाग उठती है, जिसके बाद तरक्की के अवसर मिलते है और वाहन,संपत्ति और सुख प्राप्त होती है और कारोबार में चल रही परेशानी भी दूर हो सकती  है। वहीं अगस्त के महीने में भी एक के बाद एक ऐसे ही राजयोग बन रहे हैं, जिनका असर कई राशियों पर पढने वाला है। तो चलिए जानते हैं अगस्त में पढ़ने वाले राज योग के बारे में

अगस्त में पढ़ रहे हैं दो शक्तिशाली राजयोग

अगस्त का महीना कई लोगों के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने में ग्रहों की चाल में बड़ा परिवर्तन होने वाला है और ऐसे में दो राजयोग का निर्माण हो रहा है,  गजलक्ष्मी राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग, तो चलिए जानते हैं, क्या है इन राजयोग के लाभ 

गजलक्ष्मी राजयोग – 20 अगस्त के दिन मिथुन राशि में शुक्र और गुरु के शुभ संयोग से गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है, जिसकी  वजह के कई राशियों को बेहद लाभ होने वाला हैं। गजलक्ष्मी योग के प्रभाव से व्यक्ति को जीवन में धन, यश, और सम्मान मिलता है, जिसकी बाद जीवन राजा के समान हो जाता है। 

लक्ष्मी नारायण राजयोग-  वहीं तुरंत ही 21 अगस्त से कर्क राशि में लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने जा रहा है, जो दूख दर्द को कम करने के लिए अच्छा है। लक्ष्मी नारायण राजयोग के असर से व्यक्ति के हर कार्य पूरे हो जाते है और जीवन से संघर्ष खत्म होता है, वहीं धन की की भी कभी कमी नहीं होती है। 

Related Post

इन राशियों पर पड़ेगा राजोग का असर और होगी धन की वर्षा

कर्क राशि (Cancer) – 20 और 21 अगस्त के दिन बन रहे गजलक्ष्मी राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग से कर्क राशि वाले लोगों के अटके हुए काम पूरे होंगे और रूका हुआ पैसा भी वापस आयेगा। इसके अलावा लंबे समय से कर रहे कारोबार में मेहनत रंग लगाएगी, तिजोरी धन से भर जाएगी और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा

वृषभ राशि (Taurus) – 20 और 21 अगस्त के दिन गजलक्ष्मी राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बनने से वृषभ राशि वालों को बेहद फायदा होने वाला है, कानूनी मामलों सफलता मिलेगी, परिवार में खुशहाली आयेगी, नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन हो सकता है और करियर में नई उंचाई मिलेगी.

मिथुन राशि (Gemini) – 20 और 21 अगस्त के दिन बन रहे गजलक्ष्मी राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग से आपके प्रेम-जीवन में स्थिरता आयेगी और सकारात्मक बदलाव होंगे। साथ ही  आत्मविश्वास में वृद्धि भी होगी। इसके अलावा भारी धन लाभ भी आपको इस दौरान हो सकता हैं। 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है। पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। इन खबर इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है।

chhaya sharma

Recent Posts

TG TET Response Sheet 2026: TS TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी, जानें PDF कैसे करें डाउनलोड?

TG TET Response Sheet 2026: TG TET रिस्पॉन्स शीट 2026 जारी कर दी गई है.…

January 30, 2026

Know Your Tradition: शादी में सोना पहनना क्यों माना जाता है शुभ, जानें क्या कहते हैं शास्त्र

Know Your Tradition: हिंदू विवाह में शादी के समय दुल्हन को सोने के जेवर पहनाएं…

January 30, 2026

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026