Categories: धर्म

Akhuratha Sankashti Vrat Katha: अखुरथ संकष्टी आज, पढ़ें व्रत की संपूर्ण कथा यहां, मिलेगा बप्पा का आशीर्वाद

Akhuratha Sankashti 2025 Date: पौष महीने में आने वाली चतुर्थी को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. इस दिन भगवान गणेश के लिए व्रत किया जाता है. पढ़ें इस व्रत की संपूर्ण व्रत कथा.

Published by Tavishi Kalra

Akhuratha Sankashti 2025: हर माह में संकष्टी व्रत रखा जाता है. हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश के लिए संकष्टी तिथि पर व्रत और पूजा-अर्चना की जाती है. पौष माह में इस व्रत को अखुरथ संकष्टी के नाम से जाना जाता है.

अखुरठा संकष्टी चतुर्थी व्रत कथा

एक समय रावण ने अपने बल के अभिमान में चूर होकर सभी देवताओं को परास्त कर दिया. तदुपरान्त उसने सन्ध्या उपासना में लीन वानरराज बालि पर भी आक्रमण कर दिया. बालि को यह वरदान प्राप्त था कि उसके सामने जो भी शत्रु आयेगा उसकी आधी शक्ति बालि को प्राप्त हो जायेगी. अतः बालि ने अपनी शक्ति से रावण को पराजित कर दिया और उसे अपनी काँख में दबाकर आकाशमार्ग से घूमते हुये किष्किन्धापुरी में ले आया तथा उस बन्दी रावण को अपने पुत्र अङ्गद को खिलौने के रूप में खेलने के लिये प्रदान कर दिया. अङ्गद ने रावण के गले में रस्सी डालकर उसे नगर में घुमाना आरम्भ कर दिया. लङ्कापति रावण की यह दुर्दशा देखकर सभी नगरवासी उपहास करने लगे. अपनी यह दुर्दशा देखकर रावण का अभिमान गलित हो गया तथा उसने मन ही मन अपने नाना श्री पुलस्त्य मुनि का स्मरण किया. अपने नाती की पुकार सुनकर पुलस्त्य मुनि वहाँ उपस्थित हुये तथा आश्चर्य करने लगे कि उनके शक्तिशाली नाती की ऐसी दुर्दशा क्यों हुयी है. उन्होनें रावण से उनका स्मरण करने का कारण पूछा.

रावण ने कहा – ‘हे पितामह! देवताओं को पराजित करने के कारण मुझे अभिमान हो गया था जिसके फलस्वरूप मेरी यह दुर्दशा हुयी है. मैंने पश्चिमी महासागर के तट पर सन्ध्या उपासना में लीन एक वानरराज को देखा तथा उस पर पीछे से आक्रमण करने का प्रयास किया किन्तु उसने मुझे ही बन्धक बना लिया. उसने मेरे गले में रस्सी बाँधकर अपने पुत्र को मुझसे खेलने के लिये दे दिया. मेरी इस स्थिति को देखकर समस्त जनता मेरा उपहास कर रही है. मैं अपनी इस दुर्गति से व्यथित हो गया हूँ तथा इस रस्सी ने मुझे बलहीन कर दिया है. हे प्रभो! अब मैं क्या करूँ? अब आप ही मेरी रक्षा कीजिये.’

Related Post

पुलस्त्य मुनि ने कहा – ‘हे रावण! तुम चिन्तित मत हो. मैं तुम्हें अवश्य मुक्त कर दूँगा. इस बालि का जन्म देवराज इन्द्र के वीर्य से हुआ है तथा वह तुमसे अधिक पराक्रमी एवं बलशाली है. इसकी मृत्यु महाराज दशरथ के ज्येष्ठ पुत्र श्रीराम जी के द्वारा होनी निश्चित है. हे दैत्यराज! यदि तुम बालि के बन्धन से मुक्त होना चाहते हो तो मेरे कथनानुसार विघ्नहर्ता गणेश जी का व्रत करो. प्राचीन काल में वृत्रासुर की हत्या के प्रायश्चित्त हेतु देवराज इन्द्र ने इस व्रत को किया था. अतः तुम भी इस संकटनाशन व्रत का पालन करो. इस व्रत के प्रभाव से शीघ्र ही तुम्हारी समस्त पीड़ाओं का शमन होगा.’ इतना कहकर ऋषि पुलत्स्य वन की ओर चले गये.

अपने नाना के आदेशानुसार रावण ने व्रत का अनुष्ठान किया. हे माते! व्रत के प्रभाव से रावण तत्काल बन्धन मुक्त हो गया तथा उसे अपना राज्यसुख पुनः प्राप्त हो गया.

Paush Month 2025 Start: 5 दिसंबर से पौष माह की होगी शुरुआत, इन नियमों का रखें खास ख्याल

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

Tavishi Kalra
Published by Tavishi Kalra

Recent Posts

देश के बैंको में मौजूद है इतने हजार करोड़ अनक्लैम्ड पैसा, पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी; आकड़े जान उड़ जाएंगे होश

Unclaimed money Inside Bank: इंश्योरेंस कंपनियों में करीब ₹14,000 करोड़, म्यूचुअल फंड में लगभग ₹3,000…

December 7, 2025

WhatsApp Tips: कहां होता है रीसायकल बिन का ऑप्शन, ऐसे चुटकियों में फोन का स्टोरेज हो जाएगा खाली?

WhatsApp Tips: WhatsApp डिफ़ॉल्ट रूप से बहुत सारा मीडिया स्टोर करता है, और उस डेटा…

December 6, 2025

IND v SA: यशस्वी जायसवाल का बड़ा कारनामा, तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले बने छठे भारतीय; जानें लिस्ट में किन-किन दिग्गजों का है नाम?

Yashasvi Jaiswal hundred: शनिवार को विशाखापत्तनम में यशस्वी जायसवाल तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में शतक बनाने…

December 6, 2025