Categories: धर्म

Wedding Lehenga For Bride: शादी में किस रंग का लहंगा पहनना होता है शुभ, मॉर्डन होने के चक्कर में आप तो नहीं कर रहें ये गलती

Which Color Lehenga Is Auspicious To Wedding: आज कल मॉर्डन बनने के चक्कर में महिलाएं अपनी शादी में पहनने के लिए अलग-अलग कलर के लहंगे जैसे पिंक, ऑरेंज, पेस्टल क्रीम खरीदती हैं, लेकिन क्या ये सहीं हैं, कहीं आप भी तो नहीं कर रही हैं अपने सबसे खास दिन पर बड़ी गलती. चलिए जानते हैं यहां हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार शादी के दिन किस रंग का लहंगा पहनना सबसे शुभ होता है.

Published by chhaya sharma

Which Color Lehenga Is Auspicious To Wedding: शादी का दिन हर महिला के लिए बेहद खास होता है, क्योंकि यह दिन उनके लिए नए जीवन की शुरुआत माना जाता है. महिलाएं अपनी शादी के लिए सारी चीजें जैसे साड़ी, सूट, चूड़ियां बिंदी, मंगलसूत्र और लहेंगा सब अपनी पसंद का लेती हैं. लेकिन आज कल महिलाएं मॉर्डन बनने के चक्कर में अलग-अलग कलर के लहंगे जैसे पिंक, ऑरेंज, पेस्टल क्रीम खरीदती हैं, लेकिन क्या ये सही है, चलिए जानते हैं यहां हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार शादी के दिन किस रंग का लहंगा पहनना सही होता है

हुए रीति रिवाज में बदलाव

समय के साथ साथ रीति रिवाज में कई तरह के बदलाव हुए हैं, जैसे महिलाओं ने लहंगे के कलर बदल दिए हैं. कई महिलाएं आज भी अपनी शादी के दिन लाल रंग का लहंगा पहनती हैं, लेकिन कई महिलाएं मॉडर्न बनने के चक्कर में अपनी शादी के दिन लाल रंग की जगह पिंक या फिर हल्के क्रीम रंग का लहंगा पहनती हैं. लेकिन क्या ये सही है. ज्योतिष शास्त्र में लाल रंग को बेहद शुभ माना गया है, इसलिए विवाह में लाल रंग का लहंगा पहना जाता है.

शादी-विवाह में होता है लाल रंग का इस्तेमाल 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा-पाठ, अनुष्ठानों शादी-विवाह आदि में लाल का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि लाल रंग सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है. मान्यता है. लाल रंग पॉजिटिव एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित करता है. यही मुख्य कारण है कि दुल्हन शादी में लाल रंग का लहंगा पहनती है. ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, लाल रंग सौभाग्य और उर्वरता लाता है. धार्मिक दृष्टिकोण के अनुसार लाल के अलावा पीला और गुलाबी रंग भी शुभ माना जाता हैं, इसलिए शादी के दिन आप गुलाबी रंग का लहंगा भी पहन सकती हैं और हल्दी के दिन पीला रंग का कपड़ा पहन सकती हैं.

Related Post

शादि के दिन महिलाओं को किस रंग का लहंगा नहीं पहनना चाहिए?

हिंदू धर्म में कई रंग ऐसे भी हैं, जिन्हें शुभ कार्यों में पहनना वर्जित बताया गया है जैसे नीला, भूरा और काला ये रंग. यह सभी रंग नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, अगर शुभ कार्य जैसे पूजा पाठ और विवाह में धार्मिक अनुष्ठानों में या पूजा पाठ में इस रंग के वस्त्र धारण करते हैं तो अशुभ होने की संभावना बढ़ जाती है. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. Inkhabar इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.

chhaya sharma

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025