Udaipur News: राजसमंद विधायक की कार का भीषण एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती, ड्राइवर और निजी सहायक को भी लगी चोट

Udaipur News: उदयपुर से बड़ी खबर है। राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

Published by Mohammad Nematullah

सतीश शर्मा की रिपोर्ट, Udaipur News: उदयपुर से बड़ी खबर है। राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। हादसे के बाद उन्हें गंभीर हालत में उदयपुर के गीतांजलि अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, विधायक दीप्ति देर रात राजसमंद से उदयपुर आ रही थीं। इसी दौरान अंबेरी के पास उनकी कार की दूसरी कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई और हादसा हो गया।

टक्कर मारने वाली कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार

इस दुर्घटना में विधायक दीप्ति माहेश्वरी को पसली में गंभीर चोट आई है। उनके हाथ और पैर पर भी चोट लगी है। हादसे के समय उनके साथ निजी सहायक जय कनोजिया और ड्राइवर बबलू भी कार में मौजूद थे, जिन्हें सिर पर चोट आई। सभी घायलों को निजी वाहनों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे में टक्कर मारने वाला चालक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। गीतांजलि अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि विधायक को देर रात अस्पताल लाया गया था।

August School Holidays: इन राज्यों में स्कूलों पर डले रहेंगे ताले, पंजाब से लेकर हिमाचल तक बाढ़ का खतरा

Related Post

पुलिस मामले की जांच में जुटी

उनके चेस्ट में गंभीर चोट लगी है, जिसके कारण चेस्ट ट्यूब लगानी पड़ी। डॉक्टरों के अनुसार, छाती में चोट की वजह से अंदर जमा खराब खून को बाहर निकालने के लिए चेस्ट ट्यूब लगाई गई है। हालांकि विधायक दीप्ति माहेश्वरी फिलहाल खतरे से बाहर हैं। वह अपने परिजनों और डॉक्टरों से बातचीत कर रही हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में उनके परिजन और परिचित अस्पताल पहुंच गए। सभी उनकी सेहत की जानकारी ले रहे हैं। वहीं सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी। सुखेर थाना पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

भुवनेश्वर में राष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या, लोकसभा अध्यक्ष और गणमान्य अतिथि हुए शामिल

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Ramadan Facts: रमजान में इन हालात में रोज़ा न रखना है जायज! अल्लाह ने मुसलमानों को दी खास छूट

Ramadan 2026: इस्लाम में रमज़ान के दौरान रोज़ा रखने को लेकर कुछ नियम हैं जिनका…

January 30, 2026

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026