अस्पताल में दो नवजात शिशुओं की अदला-बदली, कौन हैं दोनों बच्चों की असली मां?

राजस्थान के उदयपुर जनाना अस्पताल (Udaipur Janna Hospital ) में नवजात शिशुओं (Newborn Babies) की अदला-बदली (Exchange) का विवाद गहन जांच और ब्लड ग्रुप (Blood Group) जैसे तथ्यों की पुष्टि के बाद सुलझ गया है. अस्पताल ने दोनों शिशुओं को उनकी असली माताओं को सौंप दिया है. फिलहाल, इस लापरवाही के लिए एक जांच कमेटी गठित की गई है और डीएनए टेस्ट रिपोर्ट (DNA Test Report) का इंतजार किया जा रहा है.

Published by DARSHNA DEEP

Udaipur Janna Hospital Two Newborn Case: राजस्थान के उदयपुर जनाना अस्पताल से बेहद ही अजब-गजब घटना सामने आई है. जहां, अस्पताल में नवजात शिशुओं की अदला-बदली के विवाद ने हर किसी को हैरान कर दिया. गहन जांच के बाद आखिरकार अस्पताल प्रशासन ने नवजात शिशुओं को उनकी असली माताओं को सौंप दिया है. 

मामले का कैसे हुआ समाधान?

एमबी हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ.आरएल सुमन ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि गहन जांच और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही नवजात और उनकी माताओं की पहचान कर ली गई है. मीरा नगर निवासी अनिता रावत को उनकी बेटी सौंपी गई है बल्कि चित्तौड़गढ़ निवासी रामेश्वरी सोनी को उनका बेटा सौंप दिया गया है. 

कैसे हुआ पहचान का आधार?

महिला डॉक्टर सुमन ने घटना पर बताया कि नवजातों की पहचान के लिए सबसे पहले दोनों बच्चों के ब्लड ग्रुप, दोनों प्रसूताओं की सोनोग्राफी रिपोर्ट, नवजात के जन्म की तारीख, समय और साथ ही अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों की गहनता से जांच की गई, जिससे असली माताओं की पुष्टि हो पाई है. संतुष्टि के बाद दोनों परिवार बच्चे लेने के लिए पूरी तरह से अंत में सहमत हो गए.

Related Post

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

यह विवाद बुधवार को तब शुरू हुआ जब अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर (OT) में आधे घंटे के अंतराल में दो महिलाओं की डिलीवरी हुई, जिनमें से एक ने बेटे को और दूसरी ने बेटी को जन्म दिया. तो वहीं, दूसरी तरफ अस्पताल स्टाफ ने गलती से बेटे के जन्म की सूचना बेटी के परिवार को और बेटी के जन्म की सूचना बेटे के परिवार को दे दी थी. बस फिर क्या था इस गलती के सामने आने पर दोनों परिवार नवजात बदलने से इनकार करते हुए अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा किया. 

तो ऐसे होगी आगे की कार्रवाई

अस्पताल ने पुष्टि के लिए दोनों नवजातों का डीएनए टेस्ट भी कराया है, जिसकी रिपोर्ट के लिए 15 दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ेगा. 

इस लापरवाही की जांच के लिए आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर के कड़े निर्देश पर एक जांच कमेटी गठित की गई है. यह जांच कमेटी गलती के पीछे के कारणों का पता लगाएगी, जिसके बाद दोषी कर्मचारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026