Rajasthan Accident News: राजस्थान में पिछले 2 दिनों में 3 बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं. राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की बेहद दर्दनाक खबर सामने आ रही है. दरअसल बताया जा रहा है कि एक बस ने खड़े ट्रेलर में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि करीब 18 लोगों की मौत हो गई. घटना में 3 लोग घायल भी हो गए हैं. हादसा जयपुर से 400 किलोमीटर दूर फलोदी जिले में हुआ. इसके अलावा, सोमवार दोपहर जयपुर से ही बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना सामने आ रही है.
सोमवार दोपहर जयपुर के हरमाड़ा इलाके में लोहा मंडी के पास एक तेज़ रफ़्तार डम्पर ट्रक ने 17 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घायल हो गए. घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.
आखिर क्यों हो रही दुर्घटनाएं? (Why are accidents happening?)
ऐसे में आज हम चर्चा करेंगे कि राजस्थान में इतनी सड़क दुर्घटनाएं क्यों हो रहीं हैं. आइए इनसे जुड़े कुछ कारणों पर चर्चा करते हैं कि आखिर राजस्थान में इतनी दुर्घटनाएं क्यों हो रही है. अगर इनके पीछे के कारणों की बात करें तो सड़क की बनावट ऐसी है कि इतनी बड़ी मात्रा में दुर्घटनाएं हो रहीं हैं. इसके अलावा, ट्रक ड्राइवरों को रात-रात भर ड्राइविंग करनी पड़ती है. जिसकी वजह से इन ट्रक ड्राइवरों को आराम करने का ज्यादा वक्त नहीं मिलता है। इसलिए भी सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं.
यह भी पढ़ें :-
तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने 17 वाहनों में एक साथ मारी टक्कर, 11 की मौत और 10 से ज्यादा लोग घायल
दुर्घटना की 4 बड़ी वजह (4 major causes of accidents)
ओवर स्पीडिंग (over speeding)
आजकल अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर काफी तेज गति से वाहनों को चलाया जा रहा है। जिसकी वजह से कभी-कभी ड्राइवर गाड़ियों से नियंत्रण खो देते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती है.
ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना (Not following traffic rules)
अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान नहीं देता है. जिसकी वजह से कहां वाहनों को मोड़ना है, वाहनों को कितनी गति से चलाना है, रेड लाइट में वाहनों को रोकना है. इसके अलावा, रेड लाइट के बावजूद भी लोग वाहनों को नहीं रोकते हैं। इसके अलावा, अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालकों को ट्रैफिक लाइट की जानकारी नहीं होती है.
नशे में वाहन चलाना (driving drunk)
अक्सर लोग रात के वक्त शराब या नशीले पदार्थों का सेवन करके वाहन चलाते हैं. जिसकी वजह से भी कई दुर्घटनाएं हैं.
बहुत तेजी से हो रहा शहरीकरण (rapid urbanization)
आजकल देखा जा रहा है कि तेजी से बढ़ते शहरीकरण की वजह से वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें :-

