‘मौत’ का Welcome, पहले काटा केक फिर दुनिया को कहा अलविदा; आंखों में आंसू ला देगी प्रियंका की कहानी

अस्पताल में आखिरी जन्मदिन: बेटी ने काटा केक, कहा- 'जल्द आऊंगी अपने घर'

Published by DARSHNA DEEP

कहानी की शुरुआत

कहीं अगर आप सोच रहे हैं कि ये कहानी किसी साधारण लड़की की है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कहानी कुछ इस तरह है कि एक 27 साल की युवती ने हड्डियों के कैंसर से रोजाना जंग लड़ते हुए एक दिन सभी को अलविदा कह दिया. उसके जाने के बाद अस्पताल के डॉक्टर और वहां मौजूद सभी स्टाफ भावूक हो गए थे. कहानी की शुरुआत होती है राजस्थान के जालोर के पचानवा गांव की रहने वाली प्रियंका उर्फ पीहू की. अपने चार-भाई बहनों में तीसरी नंबर पर रही प्रियंका पढ़ाई में शुरू से काफी तेज थीं. BBA  करने के बाद प्रियंका CA की पढ़ाई कर रही थीं. लेकिन फाइनल परिक्षा नहीं दे पाई.

साल 2023 में हुई थी प्रियंका की शादी

साल 2023 के जनवरी में रानीवाड़ा के भाटवास गांव के रहने वाले बिल्डर लक्ष्यराज सिंह से प्रियंका ने शादी की थी. लेकिन उनको क्या पता था कि जिंदगी के इन हसीन पलों में उनकी मौत इंतजार कर रही है. 

प्रियंका की जिंदगी में आया नया मोड़

सब कुछ सही चल रहा था लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता रहा वैसे-वैसे प्रियंका के पैरों में दर्द शुरु हुआ. पहले सभी घरवालों ने इसे सामान्य मानकर अनदेखा कर दिया. परंतु पैरों का दर्द इतना बढ़ गया कि दर्द शरीर के हड्डियों तक पहुंच गया. MRI करवाने के बाद डॉक्टरों ने जो बताया उसे न खुद प्रियंका शॉक में थीं ब्लकि प्रियंका के घर वालों के साथ-साथ ससुराल पक्ष भी हैरान रह गए थे. डॉक्टरों ने EWING SARCOMA नाम का एक कैंसर बताया. इस गंभीर बीमारी का पता लगते ही घर वालों ने बिना किसी देर किए मार्च में प्रियंकी की सर्जरी करवाई. 

लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं था, अभी तो ये बस शुरुआत थी. दूसरी और तीसरी सर्जरी के साथ तमाम कोशिशों के बाद एक सफल नतीजे तक नहीं पहुंच पाने पर डॉक्टरों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए थे. बिना किसी देर के डॉक्टरों ने प्रियंका के घर वालों को ये कह दिया था कि अब उनके पास ज्यादा समय नहीं बचा है. 

प्रियंका के वो आखिरी पल जिसने सभी को किया भावुक

प्रियंका ये भली-भांति जानती थी कि उनके पास बेहद ही कम समय बचा हुआ है. आखिरी कुछ समय में प्रियंका अपने घर वालों के साथ ही अस्पताल में खुशी-खुशी बिताना चाहती थी. इसी सोच को लेकर उन्होंने अपने मायके और ससुराल पक्ष के साथ मिलकर अपना आखिरी जन्मदिन मनाया. हालांकि, प्रियंका ये कहते हुए नज़र आईं की वो जल्द ही इस जंग से जीतकर घर वापस आएंगी. लेकिन हंसी और दुख के बीच उन्होंने अपना जन्मदिन अपने परिजनों के साथ धूमधाम से मनाया और कुछ समय बाद दुनिया और अपने परिजनों को हमेशा के लिए अलविंदा कहकर चली गई. 

क्या होता है EWING SARCOMA

EWING SARCOMA नामक करके कैंसर प्रियंका की मौत की वजह बन गई. तो आइए जानते हैं इस गंभीर बीमारी के बारे में. EWING SARCOMA एक तरह का ट्यूमर होता है जो ज्यादातर बच्चों, किशोरों और नौजवानों में पाया जाता है. यह खासतौर से मांसपेशियों पर भारी असर करता है.

कैसे होता EWING SARCOMA का इलाज

इसका इलाज ज्यादातर कीमोथेरेपी, सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी से ही किया जाता है. सर्जरी के इस्तेमाल से डॉक्टर ट्यूमर हटाने का काम करते हैं. तो वहीं, रेडिएशन थेरेपी कैंसर के जड़ों को मारनी की कोशिश करती है.

क्या मिलती है इस कहानी से सीख

प्रियंका उर्फ पीहू जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी इस बहादुरी की मिसाल ने न केवल आम जनता ब्लकि उनके परिजनों को भी जिंदगी बेहतर तरीके से कैसे जी सकते हैं ये ज़रूर सिखा दिया. प्रियंका की बहादुरी की मिसाल हम सभी को ये बताती है कि बेशक हमारी जिंदगी में कितनी भी मुश्किलें क्यों न हो हमें हमेशा उन मुश्किलों का सामना हंस कर करना चाहिए. 

DARSHNA DEEP
Published by DARSHNA DEEP

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026