उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, भागने की कोशिश में टूटी टांग

Udaipur News: उदयपुर शहर के फतेहपुरा स्थित आलोक स्कूल में 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी जिम इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) प्रदीप सिंह झाला को अंबामाता थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Published by Mohammad Nematullah

Udaipur News: उदयपुर शहर के फतेहपुरा स्थित आलोक स्कूल में 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी जिम इंस्ट्रक्टर (ट्रेनर) प्रदीप सिंह झाला को अंबामाता थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी में खास बात यह भी रही कि पुलिस आरोपी प्रदीप सिंह झाला को घटनास्थल की तस्दीक के लिए आलोक स्कूल लेकर गयी, जहां उसने स्कूल से भागने का प्रयास किया, तभी उसका पैर गड्ढे में पड़ कर फ्रैक्चर हो गया। आरोपी ने जिस स्कूल में छात्रा के साथ कुकृत्य किया था, वहीं उसकी टांग भी टूट गयी।

एसपी योगेश गोयल ने बताया

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी प्रदीप सिंह झाला को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी वारदात के बाद पिछले 9 दिनों से भागा हुआ था, उदयपुर पुलिस उसका लगातार पीछा कर रही थी, वह उदयपुर से फरार होकर गोवा गया, पुलिस के पकड़े जाने के डर से वह वहां से मुंबई भागा, इसके बाद उसने कर्नाटक और गुजरात में भी फरारी काटी। उदयपुर पुलिस ने आरोपी के सभी बैंक खाते फ्रीज करवा दिए थे। जब उसे कहीं से मदद नहीं मिली और रूपए भी खत्म हो गए, तो वह उदयपुर लौटा, तब पुलिस ने उसे धरदबोचा। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि पुलिस ने 6 राज्यों में लगातार 2500 किलोमीटर तक उसका पीछा किया। एक राज्य से दूसरे राज्य भागने में आरोपी के पास मौजूद सभी रूपए खत्म हो गए और सभी बैंक खाते फ्रीज होने से उसे कहीं से भी मदद नहीं मिल पा रही थी।

Flood News: पंजाब में भीषण बाढ़ से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, भारत ने भारी बारिश को लेकर पाकिस्तान को किया अलर्ट

पकड़ा गया आरोपी

इस पर आज मंगलवार को रूपए लेने के लिए वह उदयपुर आ रहा था, तभी अंबामाता थाना पुलिस ने उसे धरदबोचा। आरोपी प्रदीप सिंह झाला पूर्व में भी डकैती की योजना बनाते अवैध पिस्टल सहित अन्य हथियारों के साथ पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ चोरी, डकैती की योजना बनाने, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामलों में मुकदमें दर्ज है। इन मामलों में आरोपी गिरफ्तार हो तीन महीनों तक जेल में भी रह चुका है। पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल की तस्दीक के लिए आलोक स्कूल लेकर गयी, इसी दौरान आरोपी प्रदीप सिंह झाला ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया। वह स्कूल के पास से जा रही आयड़ नदी के रास्ते भागने की फिराक में था। वह नदी की तरफ जाता, इससे पहले ही उसका पैर गड्ढे में फंस गया और पैर फ्रैक्चर हो गया। खास बात है कि पैर फ्रैक्चर होने की यह सजा और दर्द उसे नियति ने दी या किसी और ने, लेकिन ऐसे हैवानों की टांगे टूटनी भी चाहिए, ताकि फिर किसी बच्ची के साथ घिनौना कृत्य करने के लिए ये इन पैरों पर खड़े होने लायक ही न रहें।

PM मोदी की मां पर टिप्पणी को लेकर भड़के Jyotiraditya Scindia, कांग्रेस को घेर लिया!

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026