Anta By-Election Exit Poll: वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होते ही सामने आएंगे एग्जिट पोल, सभी की निगाहें हैं मुंतजिर

Anta By-Election Exit Poll: चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, 11 नवंबर शाम 6:30 बजे तक किसी भी चैनल या वेबसाइट पर एग्ज़िट पोल या ओपिनियन पोल प्रसारित नहीं किया जा सकता. जानकारी के मुताबिक सभी प्रमुख एजेंसियां शाम 6:30 बजे के बाद ही अपने एग्जिट पोल जारी करेंगी.

Published by Heena Khan

Anta By-Election Exit Poll: 2025 के अंता विधानसभा उपचुनाव भी अब अपने अंतिम चरण में आ गए हैं. दरअसल, 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना होगी. लेकिन, नतीजों की घोषणा से पहले, सबकी नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि एग्जिट पोल कब आएगा और एग्जिट पोल में कौन बाजी मारता हुआ नजर आएगा. चलिए जान लेते हैं कि उपचुनाव का एग्जिट पोल कब आएगा? 

कब जारी होगा एग्जिट पोल

चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, 11 नवंबर शाम 6:30 बजे तक किसी भी चैनल या वेबसाइट पर एग्ज़िट पोल या ओपिनियन पोल प्रसारित नहीं किया जा सकता. जानकारी के मुताबिक सभी प्रमुख एजेंसियां शाम 6:30 बजे के बाद ही अपने एग्जिट पोल जारी करेंगी. इस बार, टुडे चाणक्य, सी-वोटर, सीएसडीएस, जन की बात और एक्सिस माई इंडिया जैसी प्रतिष्ठित एजेंसियाँ अपने अनुमान प्रस्तुत करेंगी. आप इनकी वेबसाइट पर भी जाकर एग्जिट पोल देख सकते हैं. साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन एग्जिट पोल के नतीजे टीवी चैनलों, न्यूज़ वेबसाइट्स और मोबाइल ऐप पर एक साथ जारी होंगे. अगर आप सभी एजेंसियों के आंकड़े एक ही जगह देखना चाहते हैं, तो 11 नवंबर को शाम 6:30 बजे के बाद न्यूज़ पोर्टल्स और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बने रहें.

क्या होता है एग्जिट पोल?

आपकी जानकारी के लिए बता दें एग्जिट पोल चुनावी प्रक्रिया में एक अहम रोल अदा करता है. वहीं एग्जिट पोल मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद किया जाने वाला एक सर्वेक्षण होता है. दरअसल, जब कोई मतदाता मतदान केंद्र से बाहर निकलता है, तो सर्वेक्षण एजेंसी का एक प्रतिनिधि उससे पूछता है कि उसने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट दिया है. इन उत्तरों के आधार पर,अंदाजा लगाया जाता है कि किसकी जीत हो सकती है या कौन राज्य की कुर्सी का अगला हकदार होगा. 

Delhi Red Fort Blast: कार में मिले आतंकी के चीथड़े! अब बॉडी पार्ट्स से होगा दिल्ली ब्लास्ट का सबसे बड़ा खुलासा

Heena Khan
Published by Heena Khan

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026