जानिए कौन सा देश सबसे पहले नए साल 2026 में प्रवेश करेगा और कौन आखिरी में कहेगा हैलो 2026!

First And Last Countries To Enter New Year 2026: नए साल 2026 दुनिया में अलग-अलग समय पर मनाया जाएगा. सबसे पहले किरिबाती और न्यूजीलैंड, आखिरी में अमेरिकन समोआ जश्न में शामिल होंगे, समय क्षेत्रों के हिसाब से.

Published by sanskritij jaipuria

First And Last Countries To Enter New Year 2026: जैसे ही दुनिया नया साल 2026 मनाने की तैयारी करती है, ये जश्न हर जगह एक साथ नहीं होता. पृथ्वी के अलग-अलग समय क्षेत्रों की वजह से अलग-अलग देशों में आधी रात अलग समय पर आती है. इसलिए कुछ देश पहले नए साल में प्रवेश करते हैं और कुछ देर में. यही वजह है कि नए साल का जश्न दुनिया भर में धीरे-धीरे फैलता है.

नए साल 2026 में सबसे पहले कौन से देश नए साल में प्रवेश करेंगे?

नए साल 2026 का स्वागत सबसे पहले प्रशांत महासागर के पास के छोटे द्वीप देशों में होता है. सबसे पहले किरिबाती के लाइन द्वीप (Line Islands) जैसे किरिटिमाती (क्रिसमस आइलैंड) नए साल में प्रवेश करते हैं.

इसके बाद न्यूजीलैंड के शहर जैसे ऑकलैंड और वेलिंगटन जश्न मनाते हैं. कुछ हिस्सों में पूर्वी रूस और द्वीप देश टोंगा और समोआ भी जल्दी नए साल का जश्न मनाते हैं. इन जगहों पर लोग आतिशबाजी करते हैं, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं और टीवी पर काउंटडाउन दिखाई देता है.

समय क्षेत्र कैसे तय करते हैं नए साल का समय?

नए साल अलग-अलग देशों में अलग समय पर आने का कारण है समय क्षेत्र (Time Zone). दुनिया में 24 समय क्षेत्र हैं. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) यह तय करती है कि एक दिन कब खत्म होता है और नया कब शुरू.

Related Post

जो देश इस रेखा के पूर्व में हैं, वे नए साल में जल्दी प्रवेश करते हैं. जो देश पश्चिम में हैं, वे देर से प्रवेश करते हैं. जैसे-जैसे आधी रात पश्चिम की ओर बढ़ती है, जश्न एशिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका तक पहुंचता है. बड़े शहर जैसे टोक्यो, दुबई, लंदन, पेरिस और न्यूयॉर्क में नए साल का अपना खास तरीका होता है.

नए साल 2026 में सबसे आखिर में कौन से देश नए साल में प्रवेश करेंगे?

सबसे आखिर में नए साल में प्रवेश करने वाले देश अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के पश्चिम में हैं. इनमें अमेरिकन समोआ, बेकर आइलैंड और हाउलैंड आइलैंड शामिल हैं. ये देश UTC−11 समय क्षेत्र में हैं, इसलिए ये पहले जश्न मनाने वाले देशों से लगभग एक दिन पीछे हैं.

इस तरह, नए साल का जश्न दुनिया में अलग-अलग समय पर फैलता है और हर देश अपनी संस्कृति और परंपरा के अनुसार इसे मनाता है.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य की तस्वीर को चूमा, प्यार लुटाती दिखीं; वीडियो हुआ वायरल

Rekha Kisses Amitabh Bachchan Grandson Agastya Photo: रेखा और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य के…

December 30, 2025

बैकवर्ड वॉकिंग के फायदे, शरीर ही नही; दिमाग को भी मिलते हैं जबरदस्त लाभ

Health Tips: आमतौर पर लोग शाम या सुबह की सैर के दौरान आगे की ओर…

December 30, 2025

भारत में लॉन्च हुई कावासाकी की नई बाइक Z650RS, कीमत से लेकर फीचर्स तक…यहां जानें- सबकुछ

2026 Kawasaki Z650RS: भारत में Kawasaki (कावासाकी) ने अपनी अपडेटेड कावासाकी Z650RS लॉन्च कर दी…

December 30, 2025

New Year Party Snacks: न्यू ईयर पार्टी प्लान है तैयार? मेहमानों को खुश कर देंगे ये 5 ईजी स्नैक्स

New Year Party Snacks: न्यू ईयर पार्टी के लिए हमने बेहतरीन स्नैक्स की एक लिस्ट…

December 30, 2025