आखिर कौन है वो मॉडल जिसकी संदिग्ध हालत में हुई मौत? मां ने क्यों जताई हत्या की आशंका?

मध्य प्रदेश के भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मॉडल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. परिजनों ने बेटी की मौकत पर लव जिहाद के साथ-साथ हत्या का गंभीर आरोप लगाया है.

Published by DARSHNA DEEP

Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक मॉडल की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. मौत की घटना के बाद से लड़की के परिजनों ने मामले में लव जिहाद और हत्या जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आखिर मॉडल की कैसे हुई मौत, जानने के लिए पूरी खबर पढ़िए. 

कौन है मॉडल? क्या है मौत की असली वजह?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मॉडल खुशबू अहीरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पूरे प्रदेशभर में हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, यह पूरी घटना बीती रात की बताई जा रही है. लेकिन अब उनकी मौत को लेकर हर कोई गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, क्योंकि मां ने उसके प्रेमी क़ासिम अहमद पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. फिलहाल, सच आना अब भी बाकी है. 

मृतक मॉडल की मां ने क्या दी जानकारी?

घटना के बाद मृतक की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि रात के करीब 11 बजे उसका प्रेमी क़ासिम अहमद ने फोन पर जो कुछ बताया उसको सुनने के बाद वह पूरी तरह से स्न रह गईं. उन्होंने बताया कि क़ासिम ने फोन पर कहा की खुशबू की बॉडी अकड़ गई है और वह उसे भोपाल के चिरायु अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. 

तो वहीं, परिजनों के मुताबिक, जब उन्होंने अपनी बेटी का शव देखा तो शरीर पर चोट के निशान के साथ-साथ उन्हें मारपीट के कई निशान भी दिखाई दिए. जिससे उनके परिजनों को हत्या का शक हो गया. परिजनों को ऐसा लग रहा है उनकी बेटी के साथ लव जिहाद हुआ है. 

क्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज़?

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क़ासिम अहमद को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी क़ासिम अहमद पहले से ही कई आपराधिक मामले में शामिल रह चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी अवैध शराब के लिए पहले से जेल भी चुका है. 

Related Post

वारदात पर पुलिस सूत्रों ने खुलाका करते हुए कहा कि क़ासिम खुशबू के मोबाइल से ऑनलाइन लेनदेन करता था और इतना ही नहीं दोनों के बीच पैसों को लेकर विवाद होता रहता है. फिलहाल, कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई संदिग्ध लेन-देन के भी सबूत मिले हैं, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा कि आखिर खुशबू की मौत के पीछ की असली वजह क्या है. 

पुलिस ने घटना पर क्या कुछ बताया ?

पुलिस के मुताबिक, घटना के समय खुशबू और क़ासिम उज्जैन से भोपाल के लिए वापस लौट रहे थे. तभी रास्ते में बैरागढ़ इलाके के पास खुशबू की तबीयत अचानक खराब हो गई. इसके बाद क़ासिम उसे लेकर चिरायु अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बिना समय लगाए क़ासिम अहमद को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

मामले में क्या बोलीं DSP दिव्या झारिया?

इस मामले पर DSP दिव्या झारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस हर एंगल से गंभीरता से जांच कर रही है. हमने आरोपी को गिरफ्तार कर फॉरेंसिक टीम को आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा करने के सख्त निर्देश दिए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही फिलहाल, इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

DARSHNA DEEP

Recent Posts

Realme C71 vs Realme C61: कौन-सा स्मार्टफोन है ज्यादा बेहतर? फीचर्स, बैटरी और परफॉर्मेंस की पूरी तुलना

Realme C71 vs Realme C61: कम बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में Realme ने दो फोन लॉन्च…

January 19, 2026

आखिर कौन थे वह इंजीनियर, जिनकी मौत से यूपी में मचा हड़कंप? CEO की गई कुर्सी

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में इंजीनियर की मौत…

January 19, 2026

BJP President Election: नितिन नबीन निर्विरोध बीजेपी अध्यक्ष चुने गए; किसी और ने नहीं फाइल किया नॉमिनेशन

Nitin Nabin News: 36 में से 30 राज्यों में संगठनात्मक चुनाव होने के बाद, तय…

January 19, 2026

Nitin Nabin: कहां से शुरू हुआ नितिन नबीन का राजनीतिक सफर? राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने तक की राह की 10 खास बातें

Nitin Nabin: भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छह साल बाद नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला…

January 19, 2026