Winter Tips For Plants: सर्दियों में पौधों में कब और कितना पानी डालना चाहिए, जानें सही तरीका

Winter Tips For Plants: पौधों की सही देखभाल बहुत जरूरी है. पौधों को अगर अपने घर पर रखते हैं तो उन्हें समय पर पानी देना और उनकी देखभाल करना बेहद जरूर होता है. जानते हैं सर्दियों में गमलों में कितना पानी डालें.

Published by Tavishi Kalra

Winter Tips for Plants: जल ही जीवन है, यह बात हम सब जानते हैं. पानी के बिना किसी भी जीव, पेड़-पौधों का जीवन नामुमकिन है. उसी तरह से हमें सर्दियों में पौधों का भी विशेष तरह से ख्याल रखना चाहिए. सर्दियों के सीजन में गमलों में पानी डाले लेकिन उतना जितनी पौधों को जरूरत हो.

पानी हमेशा पौधों को देखकर या उनकी ऊपरी मिट्टी को छूकर ही डालना चाहिए, अन्यथा पौधे गलने लगते हैं. सर्दियों के दौरान पौधों को पानी की अवाश्कता कम होती है जिस वजह से हमें कम पानी देना चाहिए. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब तक पौधों की 2-3 इंच की परत सूखी ना हो तब तक पानी नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से या तो जड़ गलने लगती है या पत्ते गलने लगते हैं.

क्या बच्चों के कमरे में लगाना चाहिए एयर प्यूरिफायर? जानें इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स

Related Post

सर्दियों में किस तरह दें पौधों को पानी?

  • गर्मियों में और सर्दियों में पौधों की देखभाल का तरीका बहुत अलग होता है.
  • गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में पौधों को पानी की जरूरत कम होती है.
  • ठंड और सूर्य देवता के दर्शन कम होने के कारण मिट्टी देर से सूखती है. इसीलिए इस दौरान अगर ज्यादा परानी डाला जाए तो पौधों की जड़ें गलने लगती हैं.
  • सर्दियों में सप्ताह में एक बार पौधों को पानी दें, या जरूरत लगने पर ही पानी दें.
  • इस बात का ध्यान रखें कि पौधे के नीचें रखी ट्रे में पानी नीचे जमने ना दें. ऐसा होने से उसकी जड़े सड़ने लगती है.
  • सर्दियों के दौरान गमले में पानी को पूरा ऊपर तक भरके ना डालें, थोड़ा पानी डाले ताकि पौधे में नमी बनी रहें.
  • सर्दियों में इडोर प्लॉट्स की पूरी देखभाल करें, उन्हें बाहर धूप जरूर दिखाएं.
  • इस बात का भी ख्याल रखें कि सर्दियों के दौरान पौधों को पानी दोपहर के समय ही देना चाहिए या फिर उस समय जब धूप तेज हो.
  • कई बार नमी ज्यादा होने के कारण पौधे में फफूंदी लगने लगती है.
  • जैसे-जैसे मौसम में बदलाव हो वैसे ही पानी की मात्रा बढ़ा दें. इस तरह से आप सर्दियों के मौसम में पौधों का ख्याल रख सकते हैं.

अगर आप भी प्लॉट लवर हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें, क्यों पौधों को घर लाने का शौक हर कोई रखता है लेकिन उनका ध्यान रखना और उनकी केयर करना उससे भी बड़ी जिम्मेदारी होती है.

यह भी पढ़ें-

आपकी वॉटर बॉटल में छिपे हैं बैक्टीरिया! जानें क्यों जरूरी है रोज़ साफ करना

Tavishi Kalra
Published by Tavishi Kalra

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026