Safety Pin Necklace Trend: Gen Z आजकल तरह-तरह के ट्रेंड्स फॉलो (Safety Pin Necklace) करना पसंद करती है. सोशल मीडिया पर इंटरनेशनल इवेंट्स को फॉलो करना इन्हें काफी ज्यादा पसंद है. इस समय एक ट्रेंड काफी ( viral fashion 2025) ज्यादा फॉलो किया जा रहा है, जो शायद आपने भी नोटिस किया होगा. आजकल गले में सेफ्टी पिन पहनने का ट्रेंड हर तरफ फैलता जा रहा है. कपड़े को स्कोर करने वाली सेफ्टी पिन अब एक नए फैशन स्टेटमेंट का हिस्सा बन गई है. लोग सोने-चांदी के गहनों को छोड़ गले में सेफ्टी पिन के पेंडेंट कैरी करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
नया फैशन ट्रेंड
आज के फैशन वर्ल्ड में, सेफ्टी पिन नेकलेस (Safety pin fashion) को एक बिल्कुल नया ऑप्सन लोगों को मिल गया है. Gen Z इसे इसकी प्राकृतिक आकर्षण के लिए पसंद करते है; मिलेनियल्स इसे पंक की यादों को ताज़ा करने वाला मानते हैं. चाहे आप किसी कॉन्सर्ट के लिए तैयार हो रहे हों या ब्रंच के लिए इसे एक चमकदार सफेद शर्ट के साथ पहन रहे हों, यह बिल्कुल सही है. आप इसे बेला हदीद, दुआ लीपा और ज़ेंडाया जैसी स्टार्स पर देख सकते हैं, और हर कोई इसे अलग तरह से स्टाइल करता है. यह सुनने में अजीब लग सकता है, लेकिन अब हर कोई इसे फैशन एक्सेसरीज के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. सोशल मीडिया पर कई इन्फ्लुएंसर्स और फैशन ब्लॉगर इस ट्रेंड को अपनाते नजर आ रहे हैं. आप इसे पहनकर अपने आउटफिट्स के साथ एक बोल्ड और यूनिक स्टाइल कैरी कर सकते हैं.
क्या है इसे पहनने का मतलब?
लोगों के मुताबिक, यह रिबेल फैशन या बोल्ड एक्सप्रेशन का प्रतीक है. जबकि कुछ लोग इसे केवल एक फैशन ट्रेंड के तौर पर कैरी कर रहे हैं. आज की जेनरेशन अपने आपको बोल्ड दिखाने के लिए होड में रहती है. कई लोग इसे नो रूल फैशन से भी जोड़ रहे हैं. लोगों को यह ताकत का एक प्रतीक लगता है.
क्या आप जानते हैं शिमला मिर्च में भी Male और Female होता है, जानें दोनों के अंतर?
कैसे हुआ वायरल?
सेफ्टी पिन नेकलेस के वायरल होने का कारण इंस्टाग्राम और टिकटॉक है. यहां पर इसी तरह की नई-नई एक्सेसरीज के ट्रेंड के हजारों वीडियो वायरल हैं. फैशन इन्फ्लुएंसर्स ने इसे ज्वेलरी ट्रेंड के रुप में खूब प्रमोट किया है.

