Digital Detox Vacations: Gen Z अपनी मेंटल हेल्थ को हर चीज़ से ऊपर रखते है. यही वजह है कि वो अपनी मेंटल हेल्थ को स्वस्थ्य रखने के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. इनमें से एक तरीका है जो आजकल बहुत ट्रेंड कर रहा है ‘डिजिटल डिटॉक्स वेकेशन’ इसका मतलब है कि अपने स्क्रीन चाइम को कम करके नेचर से कनेक्ट करना. दिनभर फोन पर स्क्रोल करने से बेटर है कि आप प्रकृति से जुड़े और प्रकृति के बीच समय बिताएं. ये तरीका खुद को बेहतर तरीके से पहचानने और समझने के लिए काम आता है.
‘डिजिटल डिटॉक्स वेकेशन’ क्या होता है?
डिजिटल डिटॉक्स वेकेशन एक ऐसा अवकाश होता है जहां आप अपने डिजिटल उपकरणों जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, और सोशल मीडिया से पूरी तरह दूर रहते हैं. इसका उद्देश्य है अपने दिमाग और शरीर को स्क्रीन से ब्रेक देना और वास्तविक जीवन में अधिक समय बिताना.
इस दौरान, आप प्रकृति में समय बिता सकते हैं, नए कौशल सीख सकते हैं, या अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता सकते हैं. डिजिटल डिटॉक्स वेकेशन आपको अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, और आपको अपने जीवन में संतुलन और शांति प्राप्त करने में सहायता कर सकता है.
डिजिटल डिटॉक्स वेकेशन क्यों है जरूरी?
मेंटल हेल्थ को करता है इंप्रूव
Gen Z ने हमेशा से ही अपनी मेंटल हेल्थ को आगे रखा है. एंग्जाइटी, स्ट्रेस और मेंटल हेल्थ से जुड़ी चीजों से छुटकारा पाने के लिए उन्होंने डिजिटल डिटॉक्स का सहारा लिया है. डिजिटल डिटॉक्स से मतलब है कि डिजिटली डिटॉक्स होना यानी की अपने फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तमेाल कम करना और अपने स्क्रीन टाइम को कम कर देना. ऐसा करने से आपको काफी रिलेक्सड फील होता है.
फियर ऑफ मिसिंग आउट से बचने के लिए
हमारे दिमाग में कभी-कभी फियर ऑफ मिसिंग आउट (FOMO) की भावना चला करती है. सोशल मीडिया में दूसरों की जिंदगी को देखकर हमें लगता है कि हमारी जिंदगी भी ऐसी ही होनी चाहिए. पर हर किसी लाइफ अलग होती है. इसलिए फोमो से बचने के लिए डिजिटल डिटॉक्स बहुत मदद करता है. क्योंकि आप जितना कम स्क्रीन का इस्तेमाल करेंगे उतना ही ज्यादा आप खुश रहेंगे.
रियल वर्ल्ड से कनेक्ट होना
आजकल की डिजिटल दुनिया में हम वास्तविकता को भूलते जा रहे हैं. हमारा ध्यान हमेशा फोन की स्क्रीन और नोटिफिकेशन पर ही रहता है. इससे हम रियल लाइफ में लोगों से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं और ये हमारे रिश्ते में दरार लाने का सबसे बड़ा कारण बन जाता है.
क्या आप जानते हैं शिमला मिर्च में भी Male और Female होता है, जानें दोनों के अंतर?
वेलनेस और सेल्फ केयर पर फोकस करना
Gen Z ने डिजिटल डिटॉक्स वेकेशन को सेल्फ केयर का तरीका बना दिया है. ऐसा करने से आपकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ दुरस्त रहती है. ये सच में सेल्फ केयर का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये अपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को प्रॉयोरिटी देने का एक अच्छा तरीका हो सकता है.
नेचर के साथ समय बिताना
जब आप प्रकृति के बीच समय बिताते हैं जो आपके अंदर के नकारात्मक विचार कम हो जाते हैं और आपको अच्छा फील होता है. ये तरीका है लाइफ स्लो डाउन होकर खुलकर जिंदगी जीने का. आप कुछ समय के लिए डिजिटल दुनिया से डिस्कनेक्ट होकर प्रकृति के साथ एक रिश्ता बना सकते हैं.

