सर्दियां आ गई हैं, और साथ ही आ गई है सूखी, बेजान त्वचा की परेशानी. ठंडी हवा और कमरे की हीटिंग हमारी स्किन की नमी छीन लेती है, जिससे चेहरा रूखा, खिंचा और फीका लगने लगता है. लेकिन, इस बार मेकअप से नहीं, बल्कि एक नए स्किनकेयर ट्रेंड “थर्मल ग्लो” (Thermal Glow) से आप अपनी स्किन में फिर से वो नेचुरल चमक ला सकती हैं.
थर्मल ग्लो दरअसल एक ऐसा ट्रेंड है जो आपकी स्किन को अंदर से पोषण और गर्माहट देकर चमकदार बनाता है. डॉक्टर्स का कहना है कि “इस सर्दी में मेकअप की परतें चढ़ाने के बजाय, अपनी स्किन को थोड़ा ‘कोजी केयर’ दें- जिससे उसमें फिर से जान और रौनक लौट आए.”
कैसे पाएं थर्मल ग्लो
1. फेशियल स्टीमिंग से शुरुआत करें:
सप्ताह में एक या दो बार 5–10 मिनट चेहरे पर भाप लें. इससे पोर्स खुलते हैं, खून का संचार बढ़ता है और चेहरा गुलाबी, ताज़ा दिखता है. स्टीमिंग से स्किन प्रॉडक्ट्स बेहतर तरह से अब्सॉर्ब होते हैं और उनका असर भी दोगुना हो जाता है.
2. गर्माहट देने वाले इंग्रेडिएंट्स चुनें:
नायसिनामाइड, पॉलीपेप्टाइड्स और हायालूरोनिक एसिड जैसे एक्टिव्स स्किन को हल्की गर्मी देते हैं और साथ ही नमी भी बनाए रखते हैं. इससे चेहरा फ्रेश और एनर्जाइज्ड दिखता है.
3. वार्म टेक्सचर वाले प्रॉडक्ट्स अपनाएं:
बाम-टू-ऑयल क्लींजर या क्रीम-टू-सीरम जैसे प्रॉडक्ट्स मसाज के दौरान हल्की गर्मी पैदा करते हैं. ये न केवल स्किन को क्लीन करते हैं, बल्कि उसे नरम और रिलैक्स्ड भी बनाते हैं.
4. गहराई से मॉइस्चराइज़ करें:
सेरामाइड्स, विटामिन E और रेटिनोइड्स जैसे इंग्रेडिएंट्स से त्वचा की नमी लॉक करें. ये स्किन को मजबूत बनाते हैं और पानी की कमी से बचाते हैं.
5. आखिर में ग्लो ऑयल लगाएं:
रोजहिप, आर्गन या विटामिन E ऑयल से हल्की मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्किन पर एक नेचुरल ग्लो आता है.
थोड़ी सी देखभाल और सही रूटीन से आपकी सर्दियों की सूखी त्वचा फिर से चमकदार, नरम और हेल्दी दिखने लगेगी, बिना किसी मेकअप के!

