Hariyali Teej 2025 पर आपके हाथों की खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देंगे ये न्यू Simple Mehndi Design, पतिदेव भी चूमेंगे हाथ

Simple Mehndi Design For Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज मेहंदी लगाने के लिए खूबसूरत Mehndi Design ढूंढ रही हैं, तो यहां आपको कुछ बेहतरीन ऑप्शन के बारे में बताया गया है, जो लगाने में बेहद आसान भी हैं, इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन को पैरों और हाथों दोनों पर लगा सकती हैं।

Published by chhaya sharma

Simple Mehndi Design For Hariyali Teej 2025 हरियाली तीज पर महिलाओं के सजने संवरने का रिवाज है। कहा जाता है, जो भी महिला हरियाली तीज का व्रत रखती है, माता पार्वती की पूजा करती है और श्रृंगार करती हैं उसके माता प्रसन्न होती है और उन्हें अखंड सौभाग्यवती का आशर्वाद देंती है, ऐसे में अगर आप हरियाली तीज सजना-संवरना चाहती है और इसलिए अच्छा , खूबसूरत लेटेस्ट और न्यू Mehndi Design  के ऑप्शन ढूंढ रही हैं, तो आप यहां दिए गए कुछ ऑप्शन पर नजर डाल सकती हैं, ये महेंदी डिजाइन लगाने में भी काफी सिंपल हैं। 

सबसे पहले जानते हैं हरियाली तीज कब है?( Hariyali Teej Kab Hai?)

श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का व्रत रखा जाता है। साल 2025 में हरियाली यानी हरतालिका तीज (Hartalika Teej) का व्रत 27 जुलाई रविवार के दिन किया जायेंगा। हरियाली तीज पर माता पार्वती और भागवान शिव की पूजा विधान होता है, जो भी महिला इस दिन व्रत रखती हैं, उसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती हैऔर पति की दीर्घायु होती है। हरियाली तीज के दिन महिलाओं को श्रृंगार करना चाहिए जैसे हरी चूड़ियां पहननी चाहिए, नई साड़ी पहननी चाहिए, सिंदूर लगाना चाहिए, इसके अलावा हरियाली तीज पर मेहंदी लगाना भी सुहागिन महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है। तो आईये यहां देखते हैं सिंपल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Design) के ऑप्शन, जो आपके हाथों की खूबसूरती को बड़ देंगे। इन महेंदी डिजाइन को आप कभी भी किसी भी अवसर पर ला सकते हैं।  

यहां देखें बेस्ट मेहंदी डिजाइन ( Latest Mehndi Design For Hariyali Teej ) के ऑप्शन 

पीकॉक मेहंदी डिजाइन (Peacock Mehndi Design)-  अगर आप हरियाली तीज पर आसान लेकिन खूबसूरत मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो इस पीकॉक मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं, यह दिखने में बेहद खूबसूरत और आपको हाथों की खूबसूरती को भी बढ़ाने का काम कर सकता हैं। हाथ पर मेंहदी से बनी मोर की आकृति बहुत सुंदर लगती है।हरियाली तीज के पारंपरिक लुक के साथ ये पीकॉक मेहंदी डिज़ाइन आपके हाथों को खास बना सकता है। 

Related Post

अरेबिक मेहंदी डिजाइन (Arabic Mehndi Design):  अरेबिक मेहंदी डिजाइन भारतीय सिंपल मेहंदी डिजाइन से बेहद अलग होता है। अरेबिक मेहंदी डिजाइन में ज़्यादातर काजू जैसी आकृति और शेडिंग देखने को मिलती है। इस तरह का खूबसूरत डिजाइन हाथों को भरा भरा दिखाता है। युवतियों में ये स्टाइलिश और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, क्योंकि यह काफी ट्रेंडी लगता है। हरतालिका तीज (Hartalika Teej) पर सजने के लिए आप इस सिंपल मेहंदी डिजाइन को लगा सकते हैं। 

दुल्हन मेहंदी डिजाइन (Bridal Mehndi Designs): अगर नई नवेली दुल्हन हरियाली तीज पर मेहंदी लगाने के लिए इस नए मेहंदी डिजाइन को देख सकती हैं। यह ब्राइडल मेहंदी डिजाइन दिखने में बेहद स्टाइलिश और लगाने में बेहद आसान है। इस न्यू महेंदी डिजाइन में दुल्हन-दूल्हे की आकृति, फूल-पत्तियां और पारंपरिक पैटर्न बने है, जो इसे खूबसूरत बनाते हैं और  हाथों को शाही लुक देते हैं। ये ब्राइडल मेहंदी डिजाइन न केवल तीज पर बल्कि किसी भी त्यौहार पर आपको सबसे अलग और खास बना देगा।

हाथों के पिछे का मेहंदी डिजाइन (Back Hand Mehndi Design) : यह खूबसूरत और न्यू मेहंदी डिजाइन आपके बैक हैंड को खूबसूरत बनाता हैं, इस पर फुल की आकृति बनी है, जिसे आप आसानी से बना सकते हैं, इस सिंपल मेहंदी डिजाइन को आप किसी इस तीज (Hartalika Teej) पर अपने हाथों को सजने के लिए लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इस नये डिजाइन को ब्राइडल मेहंदी डिजाइन के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। 

chhaya sharma

Recent Posts

शिव भक्ति में डूबी ग्लैमरस राशा थड़ानी, एक्टिंग के बाद अब किया ये काम; प्रभास ने भी बांधे तारीफों के पुल

Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाइकी लाइका'…

January 30, 2026

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में छिपे 3 आतंकियों का क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन, तलाशी ऑपरेशन शुरू; इंटरनेट सेवा बंद

Anti-Terror Strike in J&K: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों के…

January 30, 2026

क्या सच में अलग हो रहे हैं गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला? एक्ट्रेस ने दिया बयान..!

टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला ने हाल ही में एक पोस्ट डाली थी जिससे लोग उनके…

January 30, 2026

क्या आप जानते हैं? भारत की पहली फिल्म में एक भी एक्ट्रेस नहीं थी, रानी का रोल भी पुरुष ने निभाया था

हिंदी सिनेमा की पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र में एक भी महिला कलाकार नहीं थी. उस…

January 30, 2026