चांदी की पायल न केवल सुंदरता का प्रतीक है बल्कि भारतीय परंपरा और स्त्रीत्व की पहचान भी है. इसकी मीठी झंकार हर किसी का मन मोह लेती है लेकिन कुछ समय बाद यही चमकदार पायल काली पड़ जाती है और अपनी पुरानी रौनक खो देती है. अक्सर लोग सोचते हैं कि यह धूल या गंदगी की वजह से होता है, जबकि असल में इसके पीछे वैज्ञानिक कारण छिपे हैं. अगर आप भी अपनी पायल की चमक वापस पाना चाहती हैं, तो आज जानिए इसके काला पड़ने का कारण और उसे दोबारा चमकाने का आसान देसी तरीका.
क्यों काली पड़ जाती है चांदी जानिए क्या है असली वजह
चांदी एक ऐसा धातु है जो हवा और नमी के संपर्क में आते ही ऑक्सीडाइज़ हो जाती है, जब यह वातावरण में मौजूद सल्फर और ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करती है, तो इसकी सतह पर एक पतली काली परत बन जाती है जिसे सिल्वर सल्फाइड कहते हैं. यही कारण है कि पायल समय के साथ काली दिखाई देने लगती है, अगर आप पसीना ज़्यादा बहाती हैं या परफ्यूम, क्रीम या साबुन का ज़्यादा इस्तेमाल करती हैं, तो यह प्रक्रिया और तेज़ हो जाती है इसलिए पायल को हमेशा सूखी और साफ जगह पर रखना जरूरी है ताकि उसकी चमक लंबे समय तक बनी रहे.
बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल चमक लौटाने का आसान उपाय
अगर आपकी पायल काली पड़ गई है, तो आपको किसी महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं, घर पर मौजूद बेकिंग सोडा और एल्युमिनियम फॉयल से आप इसे नई जैसी चमका सकती हैं. इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लें, उसमें एल्युमिनियम फॉयल बिछाएं और दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें. अब उसमें अपनी पायल रखें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. रासायनिक प्रतिक्रिया के चलते काली परत धीरे-धीरे हट जाएगी और बाद में पायल को ठंडे पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लें.
नींबू और नमक का जादू पुराना लेकिन असरदार नुस्खा
चांदी की चमक लौटाने के लिए नींबू और नमक का मेल बेहद कारगर है. एक नींबू को बीच से काटकर उसमें थोड़ा नमक छिड़कें और इससे पायल को हल्के हाथों से रगड़ें, नींबू का एसिड और नमक की रगड़ मिलकर कालेपन को साफ कर देती है. इसके बाद पायल को गुनगुने पानी से धोकर सूखने दें, यह तरीका न केवल आसान है बल्कि पायल को बिना नुकसान पहुंचाए उसकी नेचुरल चमक भी वापस लाता है.
सही देखभाल से लंबे समय तक बनी रहती है चांदी की चमक
पायल की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए थोड़ी सी देखभाल जरूरी है, हर बार पहनने के बाद उसे मुलायम कपड़े से साफ करें ताकि पसीना या धूल न जमे. नहाने या घर के काम करते समय पायल उतार लें, क्योंकि साबुन और पानी में मौजूद रसायन उसकी चमक कम कर सकते हैं, अगर आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं कर रहीं, तो पायल को प्लास्टिक या कपड़े की सीलबंद थैली में रखें.

