Munakka Benefits: आज हम आपके लिए मुनक्का के फायदे लेकर आए हैं. सेहत के लिए बेहद फायदेमंद यह ठंडी तासीर वाला यह सूखा फल कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. आपको बता दें कि सूखे हुए अंगूर को मुनक्का कहते हैं. इसमें कैटेचिन नामक एंटीऑक्सीडेंट और केम्पफेरोल नामक फ्लेवोनोइड होता है, जो कोलन ट्यूमर के विकास को कम करने में मदद करता है. इसमें पॉलीफेनोलिक फाइटोन्यूट्रिएंट्स भी होते हैं, जो आंखों के के लिए भी फायदेमंद होते हैं.
विशेषज्ञ क्या कहते हैं
विशेषज्ञ के अनुसार मुनक्का का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए. क्योंकि बहुत अधिक किशमिश खाने से दस्त हो सकते हैं. यदि महिलाएं स्तनपान करा रही हैं, तो इन्हें खाने से पहले स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लें. शुगर रोगियों को डॉक्टर की सलाह के बिना इनका सेवन करने से बचना चाहिए.
मुनक्का के फायदे
आंखों की रोशनी बढ़ाता है
किशमिश पॉलीफेनोलिक्स नामक फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होती है, जो आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इनमें मौजूद अन्य एंटीऑक्सीडेंट और पोषक तत्व आंखों को रतौंधी, ग्लूकोमा और मोतियाबिंद से बचाने में मदद करते हैं.
हार्ट के लिए लाभदायक
किशमिश हृदय स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. इनमें पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है. ये कोलेस्ट्रॉल को भी कंट्रोल करते हैं और हृदय को कई समस्याओं से बचाते हैं.
सेक्स दुर्बलता दूर करने में लाभदायक
यह पुरुषों के लिए बेहद फायदेमंद है. किशमिश में मौजूद अमीनो एसिड यौन दुर्बलता को दूर करने में मदद करते हैं. पुरुषों को हर रात सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ 8 से 10 किशमिश अच्छी तरह उबालकर खानी चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आती है.
वजन घटाने में सहायक
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो आप नाश्ते के तौर पर किशमिश का सेवन कर सकते हैं. इनमें प्राकृतिक ग्लूकोज होता है, जो आपको ऊर्जा प्रदान करता है. यह वसा जलाने में मदद करता है और मीठा खाने की आपकी इच्छा को भी कम करता है.
किशमिश का सेवन कैसे करें
किशमिश के गुणों का पूरा लाभ उठाने के लिए, इसे दूध के साथ खाना सबसे अच्छा है.
- सोने से एक घंटा पहले 8 से 10 किशमिश दूध में उबालें.
- उबालने के बाद, किशमिश खा लें और दूध पी लें. इससे आपको काफी फायदा होगा.
- इन्हें पानी में भिगोकर भी खाया जा सकता है.
- इसके लिए, 8 से 10 किशमिश रात भर पानी में भिगो दें. सुबह खाली पेट इन्हें खाकर पानी पी लें.

