Air Purifying Plants: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ती जाती है, वैसे-वैसे वायु प्रदूषण की समस्या भी तेजी से देखने को मिलती है. दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने की समस्या के साथ-साथ आंखों में जलन की भी गंभीर परेशानी देखने को मिली है. हवा की गुणवत्ता खराब होने की वजह से लोगों के फेफड़ों के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी गहरा असर देखने को मिला है. बढ़ते प्रदूषण से लगातार घर के अंदर की हवा पर भी भारी असर पड़ता है. तो आइए जानते हैं घर की हवा को साफ रखने के लिए आपको किस तरह के पौधे लगाने चाहिए.
घर पर पौधे लगाने से हवा होगी बेहतर
बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं. बाहर निकलते समय अधिकतर लोग मास्क का इस्तेमाल भी कर रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ घर के अंदर की प्रदूषित वायु से बचने के लिए एयर प्यूरीफायर जैसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का लोग तेजी से इस्तेमाल भी कर रहे हैं.
लेकिन हर कोई महंगे एयर प्यूरीफायर नहीं ले सकता है. बस इसी से बचने के लिए आपको अपने घर में सही पौधे लगाने की आवश्यक है. इन पौधों से न केवल आपके घर में बेहतर ऑक्सीजन मिलेगा बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड, टॉक्सिन्स और फॉर्मल्डिहाइड जैसी गैसों की समस्याओं को यह पौधे सोखने में बेहद मदद करते हैं.
यह तो आप सभी जानते हैं कि घरों में पौधे लगाने के कितने सारे फायदे होते हैं. घर में पौधे लगाने से घर की हवा में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ता है. इसके साथ ही सिरदर्द, थकान और तनाव में भी भारी कमी देखने को मिलती है. इतना ही नहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) में भी काफी सुधार देखने को मिलता है. तो आइए जानते हैं घर की हवा को साफ रखने के लिए आपको किस तरह के पौधे लगाने चाहिए.
1. एलोवेरा
एलोवेरा एक ऐसा पैधा जो रात में भी ऑक्सीजन छोड़ने का तेजी के साथ काम करता है. यह फॉर्मल्डिहाइड (Formaldehyde) और बेंजीन (Benzene) जैसी हानिकारक गैसों को पूरी तरह से अपने अंदर सोख लेता है. इसके साथ ही एलोवेरा एक ऐसा पौधा जो आप बालकनी और छत के साथ-साथ अपने बेडरूम रूम में भी रख सकते हैं.
2. स्नेक प्लांट
बेडरूम से लेकर दफ्तर में आपकी डेस्क की शोभा बढ़ाने वाला ये स्नेक प्लांट कम रोशनी में भी बढ़ता है. इसके अलावा यह प्लांट रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है, जिससे आपकी नींद और भी ज्यादा बेहतर होती है.
3. पीस लिली
यह हवा से नमी और टॉक्सिन्स पूरी तरह से दूर करने में काफी मदद करता है और इसके अलावा हवा में मौजूद मोल्ड स्पोर्स को भी खत्म कर देता है.
4. मनी प्लांट
मनी प्लांट तो हर किसी के घर में मौजूद रहता है. इस प्लांट के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे घर की खिड़की या फिर आप अपने वर्क डेस्क पर भी लगा सकते हैं. मनी प्लांट हानिकारक गैसों को अवशोषित करता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाने में मदद करता है.
5. अरिका पाम
यह पौधा घर में नमी बनाए रखने में काफी ज्यादा मददगार साबित होता है और धूल को पूरी तरह से फिल्टर करता है. आप इसे अपने ड्रॉइंग रूम में भी रख सकते हैं.
6. तुलसी
भारतीय घरों में धार्मिक महत्व रखने वाली तुलसी प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और ऑक्सीजन बढ़ाने वाला पौधा माना जाता है. सदियों से ही लोग तुलसी के पौधे को अपने घर में रखतें है और साथ ही तुलसी की पूजा भी की जाती है. यह भारतीय घरों में स्वास्थ्य और धार्मिक दृष्टि से दोनों मायनों में बेहद ही जरूरी है.
7. रबर प्लांट
यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि रबर प्लांट कम रोशनी और कम पानी में भी बढ़ सकता है. यह पौधा कमरे की हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को अवशोषित करने में पूरी तरह से मददगार साबित होता है.

