Orange Peel Cleaning Hacks: रोजाना किचन की सफाई बहुत जरूरी होती है, खासकर उन बर्तनों की जो हर दिन इस्तेमाल होते हैं. कढ़ाई में बार-बार तेल और मसाले पकने से उस पर काली और चिकनी परत जम जाती है, जिसे हटाना मुश्किल हो जाता है. महंगे केमिकल के बजाय घरेलू नुस्खे ज्यादा सुरक्षित और असरदार होते हैं. संतरे के छिलके से कढ़ाई को आसानी से चमकाया जा सकता है.
उबालकर करें कढ़ाई साफ
सबसे पहले कढ़ाई में पानी डालें. इसमें 5–6 संतरे के छिलके और थोड़ा नमक या बेकिंग सोडा डाल दें. अब इसे 15–20 मिनट तक हल्की आंच पर उबालें. ठंडा होने पर स्क्रबर से रगड़कर साफ करें. इससे कढ़ाई की जमी हुई काली परत आसानी से निकल जाएगी.
नमक के साथ संतरे का छिलका
संतरे के छिलके के सफेद हिस्से पर नमक लगाएं. अब इसे स्क्रबर की तरह कढ़ाई पर रगड़ें. 10–15 मिनट बाद गर्म पानी और डिशवॉश लिक्विड से धो लें. इस तरीके से कढ़ाई में नई जैसी चमक आ जाती है.
सिरका और संतरे के छिलके का इस्तेमाल
कढ़ाई में पानी डालें और उसमें संतरे के छिलके व थोड़ा सिरका मिलाएं. इसे 10–15 मिनट तक उबालें. इसके बाद स्क्रबर से रगड़कर साफ करें. सिरका और संतरे के छिलके मिलकर पुरानी चिकनाई और कालापन आसानी से हटा देते हैं.

