Jaggery vs Sugar: गुड़ या चीनी, हेल्थ के लिए क्या बेहतर? कौन है असली सुपरफूड

Jaggery vs Sugar: सर्दियों में लोग गर्म चीजें और मीठी चीजें ज्यादा खाते हैं. लेकिन चीनी के सेवन शरीर में सुस्ती, और पाचन को कमजोर कर देता है. सर्दियों में शरीर को बेहतर बनाएंऔर एक अलग स्वीटनर पर स्विच करें. गुड़ से बनी चीजों का सेवन ज्यादा करें, जानते हैं क्यों गुड है चीनी से बेहतर विकल्प.

Published by Tavishi Kalra

Jaggery vs Sugar: सर्दियों के आते ही मीठा ज्यादा खाया जाता है. सर्दियों के मौसम में हल्वा, पंजीरी, गुड़ का स्वाद हर किसी को अपनी ओर खिंचता है. चीनी हेल्थ के लिहाज से अच्छी नहीं है, यह लेकिन शरीर को एस्ट्रा कैलोरी दे प्रदान करती है, जिससे लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिस वजह से लोग चीनी का बेहद विकल्प गुड़ यानि जैगरी (Jaggery) को मान रहे हैं.

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर गुड़ सर्दियों के लिहाज से बहुत शानदार माना गया है, वहीं  रिफाइंड चीनी जो केवल खाली कैलोरी प्रदान करती है, उसके मुकाबले गुड़ में पोषण के भंडार हैं.

गुड़ के फायदे

  1. सर्दियों में गुड़ का सेवन हमारी शरीर में गर्मी लाता है. गुड़ की तासीर गर्म होती है. जो सर्दियों में शरीर के तापमान को कंट्रोल में रखता है और साथ ही लोगों को ठंड से बचने में भी मदद करता है.
  2. गुड़ हमारी इम्यूनीटी को मजबूत करता है.
  3. गुड़ का सेवन हमारे डाइजेशन को मदद करता है. खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ खाने से पाचन एंजाइम सक्रिय होते हैं. (Digestive Enzymes). साथ ही जिन लोगों को पेट में गैस, एसिडिटी की दिक्कत होती है उनके लिए भी गुड़ बहुत फायदेमंद माना गया है.
  4. गुड़ का सेवन हमारे लिवर को साफ करने में मदद करता है. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालता है.
  5. गुड़ का सेवन हर तरह से सर्दियों में बेहतर माना गया है. गुड़ खाने से खून साफ होता है. यह डिटॉक्सिफायर (Detoxifier) के रूप में काम करता है.
  6. चीनी की मुकाबले गुड़ का सेवन बहुत अच्छा है. चीनी मात्र हमारे शरीर में कैलोरी बढ़ाने का काम करता है वहीं गुड़ में कई तरह के विटामिन होते हैं. साथ ही बी-कॉम्प्लेक्स (B-complex), एंटीऑक्सीडेंट और कुछ मात्रा में प्रोटीन (Protein) और वसा भी पाए जाते हैं.
  7. गुड़ में कई पोषक तत्व होते हैं, जिनमें आयरन (Iron), कैल्शियम (Calcium), मैग्नीशियम (Magnesium),  पोटेशियम (Potassium), और फास्फोरस (Phosphorus) जैसे खनिज शामिल हैं.  इसके अतिरिक्त, इसमें विटामिन भी होते हैं.

इन पोषक तत्वों से हमारे शरीर में-

आयरन से खून में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद करता है.
कैल्शियम, हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है.
मैग्नीशियम, तंत्रिका तंत्र को ठीक रखने और मांसपेशियों को आराम देने में सहायक है.
पोटैशियम, हृदय स्वास्थ्य और किडनी के कार्यों के लिए आवश्यक है.
फास्फोरस, हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करता है.

एक दिन में कितना गुड़ खाएं

Tavishi Kalra

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026