रजाई और कंबल की बदबू से परेशान? ये आसान उपाय करें आजमाए

क्या आपके रजाई-कंबल से अजीब सी बदबू आ रही है? क्या आपने सोचा है कि ड्राई क्लीनिंग ही इसका एकमात्र समाधान है? जानिए कुछ ऐसे आसान और घरेलू तरीके, जिससे आप सर्दियों में भी अपने कंबल और रजाई को ताज़ा, खुशबूदार और साफ़ रख सकते हैं

Published by Anuradha Kashyap

ठंड का मौसम आते ही हम सभी अपनी रजाई और कंबल बाहर निकाल लेते हैं, लेकिन कई बार इनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है. लंबे समय तक अलमारी या स्टोर रूम में रखे रहने के कारण नमी और धूल के कारण इनमें फफूंदी जैसी गंध बस जाती है, ऐसे में हर बार ड्राई क्लीन करवाना महंगा और समय लेने वाला होता है. अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान घरेलू उपायों से रजाई और कंबल की बदबू को पूरी तरह से दूर कर सकते हैं.

धूप से बेहतर कोई क्लीनर नहीं

रजाई और कंबल की बदबू हटाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है धूप में सुखाना, तेज़ धूप में रखी रजाई के अंदर की नमी और जीवाणु दोनों ही खत्म हो जाते हैं. हफ्ते में कम से कम एक बार रजाई या कंबल को 2–3 घंटे के लिए धूप में फैलाकर रखें. अगर धूप ज्यादा नहीं है तो इसे खुले हवा वाले स्थान पर टांग दें, इससे उसमें जमी सीलन और पसीने की गंध धीरे-धीरे खत्म हो जाती है.

बेकिंग सोडा और सिरका का कमाल

अगर रजाई या कंबल में जिद्दी गंध बस गई है, तो बेकिंग सोडा और सिरका आपकी मदद कर सकते हैं, आधा कप सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर उस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें. अब इसे रजाई या कंबल पर हल्के से छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें फिर सूती कपड़े से पोंछ लें या हल्की धूप में सुखा दें.

Related Post

नींबू और लैवेंडर से मिलेगी खुशबूदार राहत

नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और लैवेंडर में पाए जाने वाले ऑयल्स रजाई से बदबू हटाने के साथ उसमें खुशबू भर देते हैं, एक बाल्टी पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल और आधे नींबू का रस मिलाकर उस पानी से रजाई पर हल्का स्प्रे करें, इसे थोड़ी देर हवा में सूखने दें इससे फफूंदी जैसी गंध गायब हो जाएगी और रजाई में हल्की फूलों की महक बस जाएगी.

रजाई को संभालने का सही तरीका

सर्दी खत्म होने के बाद रजाई और कंबल को यूं ही फोल्ड करके अलमारी में न रखें, पहले उन्हें धूप में पूरी तरह सुखा लें ताकि नमी बिल्कुल न रहे. इसके बाद कॉटन बैग में भरें और उसमें कुछ कपूर या नीम की पत्तियां रख दें इससे कीड़े-मकोड़े और बदबू दोनों से बचाव होगा. अगर जगह ज्यादा है तो रजाई को रोल करके रखें ताकि उसकी फुलावट बनी रहे.

Anuradha Kashyap

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026