ठंड का मौसम आते ही हम सभी अपनी रजाई और कंबल बाहर निकाल लेते हैं, लेकिन कई बार इनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है. लंबे समय तक अलमारी या स्टोर रूम में रखे रहने के कारण नमी और धूल के कारण इनमें फफूंदी जैसी गंध बस जाती है, ऐसे में हर बार ड्राई क्लीन करवाना महंगा और समय लेने वाला होता है. अगर आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान घरेलू उपायों से रजाई और कंबल की बदबू को पूरी तरह से दूर कर सकते हैं.
धूप से बेहतर कोई क्लीनर नहीं
रजाई और कंबल की बदबू हटाने का सबसे आसान और सस्ता तरीका है धूप में सुखाना, तेज़ धूप में रखी रजाई के अंदर की नमी और जीवाणु दोनों ही खत्म हो जाते हैं. हफ्ते में कम से कम एक बार रजाई या कंबल को 2–3 घंटे के लिए धूप में फैलाकर रखें. अगर धूप ज्यादा नहीं है तो इसे खुले हवा वाले स्थान पर टांग दें, इससे उसमें जमी सीलन और पसीने की गंध धीरे-धीरे खत्म हो जाती है.
बेकिंग सोडा और सिरका का कमाल
अगर रजाई या कंबल में जिद्दी गंध बस गई है, तो बेकिंग सोडा और सिरका आपकी मदद कर सकते हैं, आधा कप सिरका और एक चम्मच बेकिंग सोडा को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर उस घोल को स्प्रे बोतल में भर लें. अब इसे रजाई या कंबल पर हल्के से छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें फिर सूती कपड़े से पोंछ लें या हल्की धूप में सुखा दें.
नींबू और लैवेंडर से मिलेगी खुशबूदार राहत
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड और लैवेंडर में पाए जाने वाले ऑयल्स रजाई से बदबू हटाने के साथ उसमें खुशबू भर देते हैं, एक बाल्टी पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर ऑयल और आधे नींबू का रस मिलाकर उस पानी से रजाई पर हल्का स्प्रे करें, इसे थोड़ी देर हवा में सूखने दें इससे फफूंदी जैसी गंध गायब हो जाएगी और रजाई में हल्की फूलों की महक बस जाएगी.
रजाई को संभालने का सही तरीका
सर्दी खत्म होने के बाद रजाई और कंबल को यूं ही फोल्ड करके अलमारी में न रखें, पहले उन्हें धूप में पूरी तरह सुखा लें ताकि नमी बिल्कुल न रहे. इसके बाद कॉटन बैग में भरें और उसमें कुछ कपूर या नीम की पत्तियां रख दें इससे कीड़े-मकोड़े और बदबू दोनों से बचाव होगा. अगर जगह ज्यादा है तो रजाई को रोल करके रखें ताकि उसकी फुलावट बनी रहे.

