क्या Smriti Mandhana ने लाइफ पार्टनर पहचानने में कर दी गलती? मंगेतर में दिखें ये Red Flags तो तुरंत हो जाएं दूर

How to identify cheating partner: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. लेकिन, इन अफवाहों से भी सीख और शादी जैसे बड़े फैसले से पहले पार्टनर को परखने की जरूरत है.

Published by Prachi Tandon

Cheating Signs Of A Partner: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और सिंगर-कंपोजर पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) की 23 नवंबर 2025 को शादी होने वाली थी. स्मृति और पलाश की प्री-वेंडिंग के फंक्शन धूम-धाम से क्रिकेटर के होम टाउन में चल भी रहे थे. लेकिन, अचानक ही खबर आई कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Father) के पिता को हार्ट अटैक आया है और इसके बाद क्रिकेटर ने अपनी शादी को टाल दिया. हालांकि, शादी टालने की बात सामने आने के बाद पलाश मुच्छल पर रिश्ते में धोखा देने के आरोप लग गए. इतना ही नहीं, पलाश मुच्छल (Palash Muchhal Controversy) की कथित फ्लर्टी चैट्स भी एक लड़की के साथ वायरल हो गईं. 

फ्लर्टी चैट्स वायरल होने के बाद ऐसे दावे किए जाने लगे कि पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Marriage Controversy) को रिश्ते में रहते हुए धोखा दिया है. इतना ही नहीं, सिंगर पर यह भी आरोप लगा कि उनका शादी की तैयारी कराने वाली कोरियोग्राफर से भी रिश्ता है. हालांकि, पलाश मुच्छल (Palash Muchhal Instagram) ने धोखा दिया है या नहीं, इसपर हम किसी तरह की पुष्टि नहीं करते हैं. यह सभी बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं. लेकिन, इन सभी बातों से सीख ली जाए तो रिश्ता टूटने और धोखे के दर्द से बचा जा सकता है. 

किन आदतों से पहचाने पार्टनर के Red Flags?

बार-बार झूठ बोलना

पार्टनर बात-बात पर बहाना बनाता है या झूठ बोलता है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है, क्योंकि यह धोखे का साफ इशारा है. ऐसे में आपको हर समय एलर्ट रहने की जरूरत है. क्योंकि, धोखा देने वाले बता कर धोखा नहीं देते हैं और उन्हें पकड़ना भी मुश्किल हो जाता है. हालांकि, एलर्ट रहने के चक्कर में बेवजह के सवालों की बौछार और शक की सीमा को नहीं पार कर देना चाहिए. क्योंकि, कई बार शक की वजह से भी रिश्ते खराब हो जाते हैं और अच्छे-खासे रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं. 

समय और रूटीन में बदलाव

अगर पार्टनर का रूटीन अचानक बदल गया है और वह ऑफिस या परिवार के साथ रहने की बात बार-बार करने लगा है. तो यह धोखे की निशानी हो सकता है. अक्सर ऐसा होता है कि धोखा देने वाले लोग ऑफिस में ज्यादा काम, ट्रैवल प्लान और बीमारी तक का बहाना बनाकर बात करना कम या बंद कर देते हैं. हालांकि, कई बार समय और रूटीन में बदलाव सही भी होता है. लेकिन, हमारा मानना है कि दुर्घटना से सावधानी भली होती है. 

बातों से मुकर जाना

धोखेबाज पार्टनर की आदत होती है कि वह अपनी बात से मुकर जाते हैं. वह कोई वादा करते हैं और फिर उसे पूरा नहीं करने पर कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कोई वादा किया ही नहीं था. यह आदत भी देखकर पार्टनर के धोखे का पता लगाया जा सकता है. क्योंकि, जो शख्स सच में रिश्ता निभाना चाहता है और आपसे प्यार करता है वह हर स्थिति में अपना वादा निभाने की कोशिश करता है. 

परवाह न करना

रिश्ते को भरोसा, प्यार और परवाह ही मजबूत बनाती है. अगर पार्टनर परवाह नहीं करता है और हर चीज को ऐसे लेता है जैसे उसे फर्क ही नहीं पड़ता. इसका साफ मतलब है कि पार्टनर रिश्ते को लेकर सीरियस नहीं है और उसे आपसे कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो स्वार्थी और खुद को महत्वता देने वाले लोगों से खास तौर पर सावधान रहना चाहिए. 

दिखावटी और जरूरत से ज्यादा प्यार

कई बार पार्टनर को शक न हो जाए इसलिए धोखेबाज लोग जरूरत से ज्यादा या दिखावटी प्यार करने लगते हैं. जिसकी वजह से प्यार में अंधे होकर हम धोखेबाज लोगों पर विश्वास कर लेते हैं. ऐसे में अगर पार्टनर में अचानक हद से ज्यादा रोमांस आ जाए और बात-बात पर वह रोमांटिक होने लगे, साथ ही गिफ्ट्स की बहार लगा दे तो भी सावधान हो जाना चाहिए. 

फिजिकल और इमोशनल कनेक्ट

पार्टनर से बिना वजह दूरी बनाना और बात-बात पर झगड़े करना भी धोखे की निशानी होती है. ऐसे में अगर पार्टनर बिना वजह दूर रहने लगा है, समय बिताने से कतरा रहा है, नजरें चुरा रहा है, फिजिकल होने से बच रहा है तो यह सभी उसके धोखे की तरफ बढ़ते कदम हो सकते हैं. 

Related Post

पार्टनर या मंगेतर धोखा दे रहा है तो क्या करें?

पार्टनर के धोखे के बारे में पता चलने के बाद तुरंत रिएक्ट न करें और गुस्से में किसी भी तरह का फैसला लेने से बचना चाहिए. साथ ही समझदारी से कोई भी फैसला लें. साथ ही यहां बताई बातों का ध्यान भी रखें.

ये भी पढ़ें: Nazar Dosh के कारण टूट सकते हैं रिश्तें! क्या स्मृति और पलाश की शादी इस वजह से टूटी

लड़ाई न करें

पार्टनर के धोखे के बारे में पता चलने के बाद दिल टूट सकता है. लेकिन, लड़ाई-झगड़ा किसी बात का समाधान नहीं है. इसलिए, लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल भी न करें और धैर्य के साथ समझदारी से काम लें.

ईमानदारी से करें बात

धोखे के बारे में पता चलने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचने की जल्दबाजी न करें. बल्कि, पार्टनर के साथ इसपर ईमानदारी और खुलकर बात करना ही फायदेमंद हो सकता है. कई बार स्थिति ऐसी होती है कि पार्टनर सच बताने से बचते हैं, ऐसे में इमोशनल होने से बचें और समझदारी के साथ बात करें. 

काउंसलर की मदद

आप चाहें तो फैमिली काउंसलर की मदद ले सकते हैं. कई बार दो लोग मिलकर वह रास्ता नहीं खोज पाते हैं जो कोई तीसरा बता देता है. वहीं, अगर वह तीसरा कोई एक्सपीरियंस और प्रोफेशनल होता है तो मदद मिलना आसान हो जाता है. 

कैसे धोखेबाज पार्टनर संग रिश्ते से बाहर निकलें?

पार्टनर को समझाने और वॉर्निंग देने के बाद भी वह बार-बार वही गलती कर रहा है, तो रिश्ते से बाहर निकल जाना ही फायदेमंद होता है. 

आत्मसम्मान के साथ रिश्ता खत्म कर लेना चाहिए, जिसमें किसी पर आरोप और प्रत्यारोप लगाने से बचना चाहिए. क्योंकि, आरोप और प्रत्यारोप के खेल में रिश्तों के साथ-साथ इज्जत की फजीहत भी हो जाती है. 

हालांकि, किसी भी रिश्ते को तोड़ना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन, कई बार मुश्किल फैसले लेना जरूरी हो जाता है. खासकर अगर रिश्ते में मारपीट, अपमानजनक व्यवहार, बार-बार धोखा, विश्वासघात या झूठ बोलने की स्थिती का सामना करना पड़ रहा है.  

ये भी पढ़ें: क्यों मुस्लिम औरतें पहनती हैं बुर्का, क्या कहता है इस्लाम? ऑस्ट्रेलिया संसद में गैर मुस्लिम के पहनने पर मचा बवाल

Prachi Tandon

Recent Posts

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025