Thick Eyebrows Home Remedies: घनी और काली आइब्रो हर लड़की की ख़्वाहिश होती है. कई महिलाएं आज भी पत्ली और थिन आइब्रो से बेहद परेशान रहती हैं और उसके लिए बाजार में महंगे से महंगे ट्रिटमेंट करवाने के लिए भी राजी हैं. जानते हैं वह कौन-से ट्रिप्स और ट्रिक्स हैं जिनको अपनाने से आप अपने थिन और पत्ली आइब्रो को घना कर सकते हैं.
चहरे की शान होती हैं सुंदर आइब्रो, काली घनी और मोटी आइब्रो की इच्छा हर लड़की होती है. बार-बार थ्रेंडिग की वज़ह से कई बार महिलाओं की आइब्रो पत्ली हो जाती है और बिलकुल अच्छी नहीं लगती है.
आजकल पत्ली आइब्रो को मोटा करवाने के लिए लड़कियों ने महंगे-महंगे ट्रिटमेंट करवाने शुरू कर दिया हैं. जिससे आपकी आइब्रो को घना, काला और मोटा किया जाता है. इस लेटेस्ट ट्रिटमेंट का खर्चा भी बहुत ज्यादा है और हर कोई इसको अफोर्ड नहीं कर पाता.
लेकिन घर पर अपनाएं गए कुछ ट्रिप्स और ट्रिक्स आपकी आईब्रो को घना और मोटा बना सकते हैं, साथ ही अपनी सुंदरता में चार-चांद लगा सकते हैं.
सिर्फ खांसी नहीं, बढ़ते AQI से बिगड़ सकती है पूरी सेहत, जानें कैसे
नारियल का तेल और नींबू का रस
आइब्रो को मोटा और घना बनाने के लिए नारियल का तेल और नींबू का रस मिलाकर लगाएं. इसे रोज़ रात में सोने से पहले अपनी आइब्रो पर लगा लें. ऐसा करने से कुछ समय के बाद आपके आइब्रो की ग्रोथ में इज़ाफ़ा हो सकता है.2-3 हफ्तों में अगर आईब्रो की ग्रोथ में असर देखना चाहते हैं तो रोज़ प्यार का रस आइब्रो पर लगाएं. यह तेल Vitamin E से युक्त है और बालों की ग्रोथ के लिए बहुत बढ़िया है.
कैस्टर ऑयल और आरंडी का तेल
कैस्टर ऑयल को भी बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है. कैस्टर ऑयल को आरंडी का तेल भी कहा जाता है. इसी भी बालों की ग्रोथ के लिए बहुत बढ़िया माना जाता है. इसको लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें या ब्रश से मसाज करें.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को अपनी आइब्रो पर लगाकर 30 मिनट पर छोड़ दें. इसके बाद गुनगुने पानी से इसको धो लें. इस तरह से रोज़ इसे करने से आपको आइब्रो की ग्रोथ में फ़र्क़ नज़र आएगा. साथ ही आइब्रो ब्रश का भी इस्तेमाल करें, इसे खून का संचार बढ़ता है,
यह भी पढ़ें :-

