कई बार चेहरे की बाकी त्वचा तो साफ और निखरी दिखती है, लेकिन होंठों के आसपास की स्किन काली पड़ जाती है. इससे चेहरा थोड़ा थका और बेजान सा लगता है, ये समस्या आम है, लेकिन लोग अक्सर इसे नजरअंदाज कर देते हैं. इसकी वजह सिर्फ सूरज की रोशनी या मेकअप नहीं होती, बल्कि हमारी कुछ रोज़मर्रा की आदतें भी हैं जो इस कालेपन का कारण बनती हैं.
सूरज की रोशनी और हार्मोनल बदलाव से बढ़ता काला पड़ना
होंठों के पास की त्वचा बहुत नाजुक होती है और जल्दी टैन हो जाती है, जब हम बिना सनस्क्रीन लगाए धूप में जाते हैं, तो यह हिस्सा सबसे पहले काला पड़ता है. इसके अलावा, कई बार हार्मोनल बदलाव या पिगमेंटेशन की वजह से भी यह एरिया डार्क हो जाता है, अगर आप ज्यादा कॉफी या चाय पीते हैं, तो उसमें मौजूद कैफीन भी स्किन के रंग को गहरा बना सकता है.
लिप बाम और केमिकल प्रोडक्ट्स का गलत इस्तेमाल
कई बार हम सोचते हैं कि बार-बार लिप बाम लगाने से होंठ और उनके आस-पास की स्किन नरम रहेगी, लेकिन अगर बाम में केमिकल या फ्रेगरेंस ज्यादा है तो उल्टा असर होता है. इससे स्किन में एलर्जी या पिगमेंटेशन हो सकता है, मेकअप हटाने के बाद अगर चेहरा अच्छे से साफ न किया जाए तो वही अवशेष स्किन को डार्क कर देते हैं.
घरेलू नुस्खे जो लाएंगे रंगत में निखार
नींबू, शहद और गुलाबजल का कॉम्बिनेशन लिप्स के आसपास की त्वचा को साफ करने का शानदार उपाय है, नींबू नेव्हल ब्लीच की तरह काम करता है, जबकि शहद स्किन को मुलायम बनाता है. इसके अलावा, आलू का रस और टमाटर का गूदा भी टैन हटाने में असरदार है,बस इन्हें दिन में एक बार उस हिस्से पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें.
डाइट और हाइड्रेशन का भी रखें ध्यान
होंठों के आसपास की स्किन तभी हेल्दी दिखेगी जब शरीर अंदर से हाइड्रेटेड होगा, दिनभर में पर्याप्त पानी पीना बहुत जरूरी है. विटामिन C और E से भरपूर फल जैसे संतरा, अमरूद, और बादाम स्किन को अंदर से चमक देते हैं, जंक फूड, ज्यादा मसाले और धूम्रपान भी स्किन को डार्क करने के बड़े कारण हैं.

