फिटनेस की बातें, मगर Junk Food Ads! ये बॉलीवुड का ‘दोगलापन’ नहीं तो क्या?

Celebs Who Promote Junk Food: बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई सेलिब्रिटी जंक फूड या शुगर प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करते हैं, जबकि खुद इसे नहीं खाते. आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी जैसे कई सितारे हैं जो स्क्रीन पर इस तरह का दोगलापन दिखाते नजर आते हैं.

Published by Shraddha Pandey

Bollywood Stars Junk Food Promotion: आजकल सोशल मीडिया और विज्ञापनों में हम अक्सर यह देखते हैं कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटी किसी जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक या शुगर वाले प्रोडक्ट का ऐड करते नजर आते हैं. टीवी या इंस्टा रील्स में ये सितारे अपनी फिटनेस, हेल्दी लाइफस्टाइल और संतुलित डाइट की बातें करते हैं, लेकिन कुछ ही सेकेंड में वही लोग ऐसे प्रोडक्ट्स का एड कर रहे होते हैं, जिनसे उनकी हेल्थ और फिटनेस का कोई लेना-देना नहीं.

हाल ही में कई सेलिब्रिटी इंटरव्यूज में खुलासा हुआ कि आलिया भट्ट, सामंथा रुथ प्रभु, शिल्पा शेट्टी और कार्तिक आर्यन जैसे सितारे रोजमर्रा की जिंदगी में जंक फूड या शुगर का सेवन नहीं करते. वे हेल्दी ईटिंग को फॉलो करते हैं और अपने फिटनेस रूटीन पर सख्ती से अमल करते हैं. लेकिन, दूसरी तरफ, इन्हीं सेलिब्रिटी के नाम पर कई विज्ञापन और प्रमोशनल वीडियो वायरल होते हैं, जिनमें दिखाया जाता है कि ये जंक फूड या शुगर प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं.

फॉलोवर्स की हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे सेलेब्स

इस कंट्राडिक्शन ने फैंस और जनता के बीच कई सवाल खड़े कर दिए हैं. एक ओर जहां लोग इन सितारों को प्रेरणा मानते हैं. वहीं, दूसरी ओर यही सेलिब्रिटी ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रमोशन कर, अनजाने में अपने फॉलोवर्स की हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग इस पर गुस्सा भी जता चुके हैं. लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि “अगर आप किसी एड देखकर जंक फूड खरीद रहे हैं या खा रहे हैं, तो ऐसा न करें. अपनी हेल्थ को महत्व दें.”

जंक फूड से गंभीर बीमारी

विशेषज्ञ भी कहते हैं कि जंक फूड और शुगर का अधिक सेवन कई गंभीर बीमारियों जैसे मोटापा, डायबिटीज और हृदय रोगों का कारण बन सकता है. ऐसे में जब सितारे इसका प्रमोशन कर रहे हैं,  आम लोग उनकी बातों और आदतों में भ्रम महसूस कर सकते हैं.

Related Post

A post shared by Harpreet Singh (@the.fat.slayer)

पब्लिक इमेज की जिम्मेदारी

असल में सवाल यह है कि सेलिब्रिटी को अपनी पब्लिक इमेज के साथ-साथ जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए. जनता और फॉलोवर्स उन पर भरोसा करते हैं और उनकी सेहत और लाइफस्टाइल पर भी उनके असर पड़ते हैं. ऐसे में यह जरूरी है कि वह केवल वही प्रोडक्ट प्रमोट करें जो हेल्थ या फिटनेस के अनुकूल हों या कम से कम फैंस को सचेत करें कि ये प्रोडक्ट उनके लिए जरूरी नहीं हैं.

जंक फूड कमाई का जरिया

कुल मिलाकर, हेल्दी लाइफस्टाइल का ढोंग करने वाले सेलिब्रिटी अपनी मोटी कमाई के लिए ऐसे ऐड करते हैं. लेकिन, लोगों की पर्सनल लाइफ पर इसका असर क्या पड़ रहा है और वो कैसे इसके साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. 

Shraddha Pandey

Recent Posts

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025